Ram Mandir Wishes: आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपनों के साथ शेयर करें ये खास शुभकामना वॉलपेपर
Ram Mandir Wishes: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के इस खास मौके पर अपनों को भेजें खास शुभकामनाएं और शेयर करें ये फोटों और दें बधाई.
Ram Mandir Wishes: राम मंदिर का उद्घाटन आज 22 जनवरी, 2024 सोमवार को होगा. इस खास दिन की शुरुआत से पहले पूरे देशभर के मंदिरों में धूम है. राम भगवान की नगरी अयोध्या सज तक तैयार हो चुकी है. देश का हर कौने इस दिन को यादगार बनाने में लग गया है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपनों को भेजें खास शुभकामना संदेश और साथ में शेयर करें ये बेहतरीन वॉलपेपर. इस पर्व के लिए रामचरितमानस का पाठ, सुंदराकांड का पाठ और भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इस दिन को ऐतिहासिक बनाएं और अपनी फैमली, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर करें राम मंदिर की शुभकामनाएं.
श्रीराम की निकली सवारी,
श्रीराम की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण,
एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी,
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 2024
दिल, ये मन
सब राम के हवाले
ये घर, ये कर्म, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुण्ड धाम है,
उनके चरणों में दिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
राम मंदिर की शुभकामनाएं.
राम नाम का फल है मीठा
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग्य,
कोई पुकार के देख लें
भेज रहे हैं पीले चावल,
धर-धर अलख जगाने को..
मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा
न्योता सबको जाने दो
राम मंदिर की शुभकामनाएं.
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में श्री राम आ रहे हैं
राम मंदिर की शुभकामनाएं.
ये दिल, ये मन
सब राम के हवाले
ये घर, ये कर्म, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!
श्री राम जी के दीवानों से
कोना कोना भर जाएगा
सारा देश और सारा संसार गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!
त्योहार याद दिलाते हैं
कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है,
आपको व आपके परिवार को
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की
हार्दिक शुभकामनाएं!
हर घर में बसा है एक ही नाम
जय श्रीराम जय श्रीराम
भारत के सभी देश वासियों को श्री राम मंदिर के बनने पर शुभकामनाएं.
जय श्री राम
Ram Mandir Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भेजें एक दूसरे को शुभकामनाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.