एक्सप्लोरर
Advertisement
Ram Navami 2024: रामनवमी के शुभ योग दिलाएंगे पूजा का दोगुना लाभ, सिर्फ एक महाउपाय से दूर होगी सारी परेशानी
Ram Navami 2024: इस साल 17 अप्रैल को रामनवमी पर कई शुभ योग रहेंगे. इस मुहूर्त पूजा करने का दोगुना फल मिलता है. साथ ही रामनवमी पर रामचरित मानस की चौपाई से जुड़े महाउपाय से कई समस्याएं दूर होती हैं.
Ram Navami 2024: बुधवार 17 अप्रैल 2024 चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम का जन्मोत्सव है. बुध के स्वामित्व के वार बुधवार को शूद्रवर्षा तथा सर्प के स्वामित्व के नक्षत्र आश्लेषा होते श्रीराम का जन्मोत्सव है. इस दिन शूल योग, वाशी योग और सुनफा योग जैसे शुभ योग है.
इसी तिथि को पुनर्वसु नक्षत्र तथा कर्क लग्न में मेष राशि में सूर्य के रहते सूर्यवंश में कौशल्या की कोख से श्रीराम का जन्म हुआ था. इसलिए यह तिथि रामनवमी के नाम से जानी जाती है. यह चैत्र नवरात्र का आखिरी दिन होता है, नवरात्र शक्ति की उपासना के नौ दिन और नौवें दिन ही राम का जन्म हुआ जो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. शक्ति के साथ मर्यादा होना जरूरी है. अगर ताकत को संयम और नियमों में न बांधा जाए तो वो घातक हो सकती है.
सूर्यवंशी प्रभु श्रीराम का तिलक करेंगे भगवान सूर्य
प्रभु श्री राम सूर्यवंशी थे, इसलिए उन्हें सूर्य तिलक किए जाने की परंपरा है. अयोध्या श्रीराम मंदिर में एक ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है, जिसमें सूर्य का प्रकाश गर्भगृह में विराजे रामलला की मूर्ति के माथे पर तिलक की तरह प्रकाशमान होगा. इस साल रामनवमी के दिन रामलला की मूर्ति के माथे पर सूर्य की किरणों से तिलक होगा.
- रामनवमी तिथि (Ram Navami Muhurat): चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी.
- रामनवमी शुभ मुहूर्त (Ram Navami Shubh Muhurat):-रामनवमी तिथि पर सुबह 11 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक पूजा का शुभ समय है. इस समय श्रीराम की सपरिवार तस्वीर का पूजन करें. रामरक्षास्त्रोत, राम मंत्र, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड का पाठ करें. इससे न केवल अक्षय पुण्य मिलता है, बल्कि जीवन में मंगल ही मंगल होता है.
- रामनवमी के दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति (Rama Navami 2024): इस दिन ग्रहों का शुभ संयोग-चंद्रमा और शनि स्वराशि में रहेंगे. राहु-केतु उच्च राशि में और सूर्य मित्र राशि में रहेंगे. इन ग्रह-योगों में किया गया व्रत, पूजा और दान का शुभ फल और बढ़ जाएगा. ये दिन पूजा-पाठ और खरीदारी के भी बहुत शुभ है.
Ram Navami 2024 Upay:- भगवान श्रीराम की साधना के लिए श्री रामचरित मानस (Ramcharitmanas) की चौपाईयां का पाठ एक महाउपाय है, जिसके विधि-विधान से 108 बार जपने पर मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है.
- यदि आपके जीवन से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी दूर नहीं हो रही है, तो उसे दूर करने के लिए दीनदयाल बिरिदु सम्भारी। हरहु नाथ मम संकट भारी।। चौपाई का इस दिन प्रभु श्री श्रीराम का पूजन करके 108 बार जाप करें.
- रोजगार में मनचाही प्रगति नहीं मिल पा रही है, तो पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ ‘बिस्व भरन पोषन कर जोई। ताकर नाम भरत अस होई।।’ चौपाई का जाप 108 बार करें.
- यदि आप किसी कार्य विशेष में सफलता को लेकर चिंतित हैं तो आप प्रबिसि नगर कीजै सब काजा। हृदय राखि कोसलपुर राजा।। चौपाई का जाप करके सिद्ध करें और जिस दिन उस कार्य के लिए निकलें तो एक बार फिर इसी चौपाई का पाठ करके निकलें.
- अपनी आर्थिक तंगी दूर करने के लिए रामनवमी पर श्रीरामचरितमानस की चौपाई जे सकाम नर सुनहिं जे गावहिं। सुख सम्पत्ति नानाविधि पावहिं।। का 108 बार जाप करें. प्रभु श्री राम की कृपा से घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा.
- सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पति-पत्नी दोनो राम नवमी पर ‘श्री राम राम रमेत रमे रामे मनोरमे सहस्रनाम तत्तुल्यं श्री राम नाम वरानने’ इस मंत्र का एक माला जाप करें. इससे दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है.
- कठिन कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए श्रम, साधना और प्रयास के साथ श्री रामचरित मानस की गुरू गृह गए पढ़न रघुराई। अल्प काल विद्या सब आई।। चौपाई का जाप करें.
- रामनवमी पर श्रीराम का पूजन करने के बाद 1 कटोरी में पानी लेकर रामरक्षा मंत्र ’ऊँ श्रीं हृं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नमः’ का 108 बार जाप करें. इसके बाद घर के सभी कोने में उस जल का छिड़काव कर दें, इससे वास्तुदोष दूर होगा और घर से जुड़ी सारी परेशानियां भी समाप्त हो जाएगी.
- राम नाम ही स्वयं सबसे बड़ा और सिद्ध मंत्र है. जो व्यक्ति रोजाना राम नाम का जाप करता है उस पर किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता है.
ये भी पढ़ें: Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी पर रामलला के ललाट पर तिलक करेंगे सूर्य, सूर्य अभिषेक का हुआ सफल परीक्षण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion