Ram Navami 2024: वाल्मीकि रामायण के मुताबिक भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्रीराम का जन्म चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन हुआ था. राम लला का जन्म मध्याह्न काल में जन्में थे, इसलिए इस दिन अभिजित मुहूर्त में राम भगवान की पूजा की जाती है. इस साल अयोध्या में राम नवमी की रौनक खास होगी. जानें राम नवमी 2024 में कब है, पूजा मुहूर्त और इस बार क्या है विशेष यहां जानें.


राम नवमी 2024 मुहूर्त (Ram Navami 2024 Muhurat)


इस साल राम नवमी 17 अप्रैल 2024 को है. पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01.23 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03.14 मिनट पर समाप्त होगी.


राम नवमी मध्याह्न मुहूर्त - सुबह 11.08 - दोपहर 01:36 (अवधि - 2 घंटे 28 मिनट)


रवि योग में मनेगी राम नवमी 2024 (Ram Navami 2024 Shubh yoga)


इस साल की राम नवमी पर रवि योग बन रहा है, जो पूरे दिन है. रवि योग को शुभ योग माना जाता है, जिसमें सूर्य का प्रभाव होता है और सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं. इस दौरान की गई पूजा-पाठ मान-सम्मान और करियर में सफलता प्रदान करते हैं.


अयोध्या में राम नवमी (Ayodhya Ram Navami)


22 जनवरी को अयोध्या में हुई रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला मौका है जब भगवान राम का नए महल में प्राक्ट्योत्सव मनाया जाएगा. अयोध्या में इस बार की राम नवमी पर धूम कई गुना ज्यादा होगी. 12 बजे श्री रामलला का जन्मोत्सव होगा. शंख ध्वनि, घंटे बजेंगे. आरती होगी और रामनाम का जाप किया जाएगा. यहां हर साल राम नवमी के अवसर पर 9 दिन का मेला लगता है.


राम नवमी पर जरुर करें ये काम


इस दिन घर में रामायण का पाठ या राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से जीवन की हर चीजों अनुकूल होने लगती है. ग्रहों की अशुभता से राहत मिलती है. राम नवमी के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद राम लला को पीले वस्त्र, पीले फूल चढ़ाएं और दोपहर 12 बजे शंखनाद करते हुए राम स्तुति करें. इसके अलावा श्री राम राम रामेति, रमे रामे मनोरमे। सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने॥ इस मंत्र का तुलसी की माला से 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे घर में सुख-शांति का वास होता है.


Pushya Nakshatra 2024: मार्च में पुष्य नक्षत्र कब है ? अभी से जान लें डेट और खरीदारी का शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.