Ram Navami 2024: रामनवमी के शुभ अवसर पर देशभर में रामभक्ति का माहौल है. हर कोई राम ही महिमा का गुणगान कर रहा है. और हो भी क्यों ना आज रामलला का जन्मदिन जो है.
मान्यता है कि चैत्र शुक्ल की नवमी (Chaitr Navami 2024) तिथि को ही प्रभु राम का जन्म अयोध्या (Ayodhya) में राजा दशरथ के पुत्र और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के 7वें अवतार के रूप में हुआ था.
इसलिए हर साल इस तिथि को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भगवान राम का संपूर्ण जीवन और उनका चरित्र आज भी समाज के लिए एक मिसाल है.
भगवान राम को मर्दाया पुरुषोत्तम कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने मर्यादा में रहकर सभी रिश्तों और कर्तव्यों को निभाया.
इसलिए हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे में भी भगवान राम जैसे गुण हों. अगर आप भी अपने बच्चों को भगवान राम की तरह गुणवान और मर्यादित बनाना चाहते हैं तो आपको इन चीजों की सीख अपने बच्चे को जरूर देनी चाहिए.
सम्मान: माता-पिता अपने बच्चों को सम्मान करना सीखाएं. भगवान राम विष्णु के अवतार थे और अयोध्या के राजा के घर इनका जन्म हुआ था. दिव्य और धनवान होने के बावजूद भी राम को छोटे से स्नेह था और बड़ों का सम्मान करते थे.
अहंकार की भावना राम में तनिक मात्र भी नहीं थी. इसलिए आप भी अपने बच्चों को सभी से आदपूर्वक बात करने, सम्मान करने और अहंकार से दूर रहने की सीख दें.
सत्य की राह पर चलना: भगवान राम संपूर्ण जीवन सत्य और धर्म के मार्ग पर चलें. फिर चाहे इसके लिए उन्हें 14 साल का वनवास क्यों न काटना पड़े. लेकिन उन्हें पिता वचन का पालन किया और सत्य मार्ग को नहीं छोड़ा.
आप भी अपने बच्चों को इस बात की सीख दें कि, जीवन में कठिन से कठिन परिस्थिति क्यों न आ जाए. लेकिन सत्य मार्ग से नहीं भटकना चाहिए.
धैर्य: भगवान राम के सामने समय-समय पर कई तरह की परेशानियां आईं, लेकिन उनका धैर्य कभी कम नहीं हुआ. अपने बच्चे को इस बात की सीख जरूर दें कि, धैर्य रहकर ही जीवन को सरल बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: जब किन्नर समाज ने बचाई थी रघुकुल की मर्यादा, किन्नरों में ऐसे शुरू हुई नेग लेने की परंपरा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.