Rama Ekadashi 2023: विष्णु पुराण के अनुसार रमा एकादशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पड़ती है. आमतौर पर यह दीपावली से चार दिन पहले पड़ती है. यह व्रत रखकर रमा अर्थात् माता लक्ष्मी के पति भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
पुराणों के अनुसार रमा एकादशी व्रत कामधेनु गाय को घर में रखने के समान फल देती है. ये व्रत करने से समृद्धि और संपन्नता बढ़ती है. इस व्रत को करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं. इस साल रमा एकादशी पर बहुत शुभ योग का संयोग बन रहा है, जानें.
रमा एकादशी 2023 मुहूर्त (Rama Ekadashi 2023 Puja muhurat)
कार्तिक कृष्ण एकादशी तिथि शुरू - 8 नवंबर 2023, सुबह 08 बजकर 23
कार्तिक कृष्ण एकादशी तिथि समाप्त - 9 नवंबर 2023, सुबह 10 बजकर 41
- पूजा समय - सुबह 06.39 - सुबह 08.00 (9 नवंबर 2023)
- व्रत पारण समय - सुबह 06.39 - सुबह 08.50 (10 नवंबर 2023)
- द्वादशी तिथि समाप्त - दोपहर 12.35 मिनट (10 नवंबर 2023)
रमा एकादशी 2023 शुभ योग (Rama Ekadashi 2023 Shubh Yoga)
- रमा एकादशी इस बार गुरुवार के दिन पड़ रही है, जो विष्णु जी को अति प्रिय है. इसके अलावा रमा एकादशी के दिन कन्या राशि में शुक्र और चंद्रमा की युति से कलात्मक योग बन रहा है. कलात्मक योग से कुछ राशियों को धन-वैभव की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. वहीं इस दिन तुला राशि में
- वहीं इस दिन तुला राशि में सूर्य-मंगल भी एक साथ विराजमान रहेंगे. सूर्य-मंगल की युति व्यक्ति अपने जीवन में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध होता है.
- इसके साथ ही रमा एकादशी पर गोवत्स द्वादशी का संयोग भी बन रहा है. इसमें गाय की पूजा की जाती है, इसे बछ बारस भी कहते हैं. गाय की पूजा से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. इस दिन प्रदोषकाल गोवत्स द्वादशी पूजा का मुहूर्त - शाम 05.30 - रात 08:08
रमा एकादशी पर क्या करें (Rama Ekadashi Puja)
- रमा एकादशी के दिन घर को गंगाजल से छिड़काव कर लक्ष्मी-नारायण की पूजा करें.
- भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को मखाने की खीर का भोग लगाएं, उसमें तुलसी दल जरूर डालें.
- रमा एकादशी के दिन एकाक्षी नारियल घर लाना और उसकी पूजा करना बहुत शुभ फलदायी होता है. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं.
Dhanteras 2023 Date: धनतेरस 2023 में कब है ? नोट करें डेट, पूजा और खरीदारी का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.