(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी आज है, पूजा का मुहूर्त, विधि और मंत्र यहां देखें
Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी आज है. इस व्रत को करने वाले सुख, समृद्धि और धन से परिपूर्ण रहते हैं. यहां जानें रमा एकादशी व्रत का मुहूर्त, पूजा विधि और नियम
Rama Ekadashi 2023: आज यानि 9 नवंबर 2023 को रमा एकादशी है. इस दिन पाप कर्मों से मुक्ति पाने के लिए श्रीहरि भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. रमा एकादशी दिवाली से पहले आती है, शास्त्रों के अनुसार यहां रमा का अर्थ मां लक्ष्मी जी से है, इसलिए इस व्रत के प्रभाव से धन-धान्य की कमी दूर होती है.
इस एकादशी का व्रत करने वालों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है. आइए जानते हैं रमा एकादशी पूजा का मुहूर्त, विधि, शुभ योग, व्रत पारण समय.
रमा एकादशी 2023 मुहूर्त (Rama Ekadashi 2023 Puja muhurat)
कार्तिक कृष्ण एकादशी तिथि शुरू - 8 नवंबर 2023, सुबह 08.23
कार्तिक कृष्ण एकादशी तिथि समाप्त - 9 नवंबर 2023, सुबह 10.41
- पूजा समय - सुबह 06.39 - सुबह 08.00 (9 नवंबर 2023
- रमा एकादशी का व्रत पारण - सुबह 06.39- सुबह 08.50 (10 नवंबर 2023)
रमा एकादशी 2023 शुभ योग (Rama Ekadashi 2023 Shubh Yoga)
- कलात्मक योग
- रमा एकादशी पर गुरुवार का संयोग है जो श्रीहरि को प्रिय है
- तुला राशि में सूर्य-मंगल की युति से व्यक्ति के कार्य संपन्न होंगे, सफलता मिलेगी.
रमा एकादशी पूजा विधि (Rama Ekadashi Puja Vidhi)
- रमा एकादशी के दिन प्रात:काल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें.
- इसके पश्चात् विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. श्रीहरि का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें.
- पूजन में भगवान विष्णु को धूप, तुलसी के पत्तों, दीप, नैवेद्य, फूल और फल आदि अर्पित करें. इस दिन मखाने की खीर का भोग लगाएं, इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी.
- रात्रि के समय भगवान विष्णु का भजन-कीर्तन या जागरण करें.
- रमा एकादशी की पूजा में व्रत कथा जरुर सुनें या पढ़ें.
- एकादशी के अगले दिन द्वादशी पर पूजन करें.
- तत्पश्चात् जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन और दान-दक्षिणा दें. अंत में स्वयं भोजन करके व्रत खोलें.
रमा एकादशी व्रत नियम (Rama Ekadashi Vrat Niyam)
- रमा एकादशी के दिन किसी भी वृक्ष से पत्ते न तोड़ें.
- इस एकादशी के दिन बाल न कटवाएं, न ही नाखून काटें
- किसी का दिया हुआ अन्न आदि न खाएं.
- घर में झाड़ू न लगाएं. कहते हैं घर में झाड़ू लगाने से चीटियों या छोटे-छोटे जीवों के मरने का डर होता है और इस दिन जीव हत्या करना पाप होता है. इससे व्रत बाधित होता है.
- रमा एकादशी के दिन चावल, मासांहार भोजन, लहसुन प्याज युक्ति भोजन न बनाएं.
Dhanteras 2023: धनतेरस पर 1 सिक्का चमका देगा आपकी सोई किस्मत, जानें ये दुर्लभ उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.