अप्रैल में कब से शुरू हो रहे हैं रमजान, शहर के हिसाब से जानें सहरी और इफ्तार का समय
मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाले हैं. इस पाक माह में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस्लामी महीने के अनुसार रमजान नौवें महीने में आता है.
मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान शुरू होने वाले हैं. इस पाक माह में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस्लामी महीने के अनुसार रमजान नौवें महीने में आता है. इस बार रमजान 3 अप्रैल, रविवार के दिन से शुरू हो रहे हैं. इसमें 29-30 दिन तक रोजा रखा जाता है. और फिर ईद-उल-फितर के उत्सव के साथ रमजान का समापन होता है.
रमजान में ईद चांद के दीदार पर ही निर्भर करती है. जब आसमान में चांद दिख जाता है, तभी रोजा शुरू होता है और चांद दिखने के बाद ही ईद के साथ रमजान का समापन होता है. 3 अप्रैल से शुरु होने वाले रमजान 1 मई ईद के साथ समाप्त होंगे. लेकिन इसकी तिथि का निर्धारण चांद दिखने के बाद ही होता है.
रमजान को लेकर ऐसा माना जाता है कि रमजान के पवित्र माह में अल्लाह से पैगंबर मोहम्मद को कुरान की पहली आयतें मिली थीं. इन पवित्र दिनों में रोजा रखा जाता है. पूरा दिन भूखे-प्यासे रहकर खुदा की इबादत की जाती है और जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाती है. शाम के समय एक साथ बैठकर रोजा खोला जाता है. इसे इफ्तार कहते हैं. इस्लामिक मान्यता है कि रोजा खजूर खाकर खोला जाता है.
सहरी और इफ्तार
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान के दिनों में सूर्योदय से पहने खाना खाया जाता है. इसे सहरी के नाम से जानते हैं. सहरी का समय पहले से ही निर्धारित होता है. इसके बाद दिनभर भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत की जाती है. फिर शाम के समय नमाज पढ़ने के बाद खजूर खाकर रोजा खोलते हैं. इसे इफ्तार के नाम से जानते हैं.
जानें रमजान 2022 सहरी और इफ्तार का समय
अलग-अलग शहर के अनुसार सहरी और इफ्तार का समय भी अलग होता है. आइए जानें आपके शहर में सहरी और इफ्तार का समय.
जगह- सहरी का समय - इफ्तार का समय
दिल्ली- 04:56 AM - 06:38 PM
मुंबई- 05:22 AM - 06:52 PM
कोलकाता- 04:17 AM - 05:51 PM
कानपुर- 04:46 AM - 06:25 PM
हैदराबाद- 05:01 AM- 06:30 PM
चेन्नई- 04:56 AM- 06:21 PM
सूरत- 05:21 AM - 06:53 PM
पुणे- 05:19 AM - 06:48 PM
अहमदाबाद- 05:20 AM - 06:55 PM
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
नौकरी में तरक्की पाने के लिए हरी इलायची के ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, करते ही दिखने लगता है असर
अगर सपने में दिख जाए शिवलिंग तो समझ लें भविष्य में घटने वाली है ये घटना, जानें इन चीजों के अर्थ