Ramadan 2023 Wishes And Messages: इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना रमजान का पाक महीना होता है. रमजान मुसलमानों के सबसे प्रमुख त्योहारों में शामिल है. इस पूरे महीने के दौरान दुनियाभर के सभी मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं और रोज़े रखते हैं. यह त्योहार 30 दिनों का होता है, जो हर साल चांद के दीदार के साथ शुरू होता है. इस दौरान सभी मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करते हैं. फिर नमाज पढ़कर सहरी खाते हैं. सहरी के बाद वे सीधे शाम को सूर्यास्त के बाद भोजन करके अपना रोजा खोलते हैं, जिसे इफ्तार कहा जाता है.
इस बार रमजान 23 मार्च से शुरू हो रहा है. इस त्योहार की खुशी के मौके पर कई लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई से जुड़े संदेश भेजते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को रमजान की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ मैसेज और इमेज लेकर आए हैं. आइए जानते हैं उसके बारे में...
रमजान विशेज (Ramadan 2023 Wishes)
1. रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
आपका मुकद्दर हो इतना रौशन कि
आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं.
रमजान मुबारक!
2. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी,
आपको और आपके परिवार को रमजान मुबारक!
3. रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां,
और ना रह जाए कोई तमन्ना अधूरी
आपको रमजान मुबारक!
4. ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी,
और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और
रब को मनाना है.
रमजान 2023 की मुबारकबाद!
5. जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
खुद की दुआओं में याद रखना
रमजान मुबारक!
6. खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!
7. रमजान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरक़त लाया है
आप सभी को रमजान की दिली मुबारकबाद!
8. दुआ मिले बंदों से और खुशी मिले जग से,
साथ मिले अपनों से और रहमत मिले रब से.
हैप्पी रमजान!
रमजान 2023 इमेज
1.
2.
3.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2023: रमजान के दौरान खुद को डिहाइड्रेशन से बचाएं, हाइड्रेटेड रहने के लिए खाएं ये 5 फूड आइटम्स