Ramadan 2023 Roza Iftar Sehri Timing: इस्लाम का पवित्र महीना रमजान (Ramadan) की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है. मुसलमानों के लिए यह महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है, जोकि इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है. इस पूरे महीना लोग रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं. रमजान में लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा यानी उपवास रखते हैं. रोजा शुरु करने से पहले सेहरी ( Sehri) की जाती है और रोजा खोलने के लिए इफ्तार (Iftar) किया जाता है.


चांद दिखने के अगले दिन से रमजान का रोजा शुरू हो जाता है. 22 मार्च को चांद दिखने के बाद 23 मार्च से रमजान का रोजा रखा जाएगा. वहीं अगर 22 मार्च को चांद दिखाई नहीं देता तो 24 मार्च 2023 से रोजेदार रोजा रखेंगे. रमजान में पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान में पूरे महीने रोजे के लिए 30 दिन को 3 अशरों में बांटा गया है. पहले 10 दिन का रोजा रहमत, दूसरे 10 दिन का रोजा बरकत और आखिर 10 दिन का रोजा मगफिरत कहलाता है. रमजान खत्म होने के बाद ईद (Eid) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल ईद का जश्न 21 अप्रैल 2023 को है.



सेहरी और इफ्तार करने का सही समय


रमजान में रोजेदार को सही समय पर सेहरी और इफ्तार करनी चाहिए. सूर्योदय से पहले किए गए भोजन को सेहरी कहते हैं और सूर्योदय के बाद रोजा खोलते समय किए गए भोजन को इफ्तार कहा जाता है. सेहरी करने के बाद पूरे दिन कुछ भी खाना-पीना वर्जित होता है. शाम में नमाज पढ़ने और सूर्योदय होने पर इफ्तार किया जाता है. हालांकि बहुत छोटे बच्चे, बीमार लोग, गर्भवती महिला और वृद्ध लोगों को रमजान में रोजा रखने की छूट दी गई है. रमजान के पहले रोजा के लिए सेहरी का समय 04:38 पर है और इफ्तार के लिए शाम 06:20 तक का समय है. लेकिन शहर के अनुसार, सेहरी और इफ्तार के समय में अंतर होता है. जानिए अपने शहर के अनुसार सेहरी और इफ्तार का सही समय क्या है-



  • मुंबई- सेहरी (सुबह-05:33) - इफ्तार (06:49)

  • पुणे- सेहरी (सुबह-05:29) – इफ्तार (06:48)

  • दिल्ली- सेहरी (सुबह-05:11) – इफ्तार (06:32)

  • चेन्नाई- सेहरी (सुबह-05:05) – इफ्तार (06:20)

  • हैदराबाद- सेहरी (सुबह-05:11) – इफ्तार (06:29)

  • बेंगलुरू- सेहरी (सुबह-05:16) – इफ्तार (06:34)

  • अहमदाबाद- सेहरी (सुबह-05:33) – इफ्तार (06:50)

  • जयपुर- सेहरी (सुबह-05:18) – इफ्तार (06:39)

  • कोलकाता- सेहरी (सुबह-04:30) – इफ्तार (05:47)

  • लखनऊ- सेहरी (सुबह-04:57) – इफ्तार (06:17)

  • कानपुर- सेहरी (सुबह-05:00) – इफ्तार (06:20)

  • इंदौर- सेहरी (सुबह-05:20) – इफ्तार (06:40)

  • पटना- सेहरी (सुबह-04:41) – इफ्तार (06:00)

  • चंडीगढ़- सेहरी (सुबह-05:11) – इफ्तार (06:35)


दिए गए समय के अनुसार, सेहरी और इफ्तार कर लें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सेहरी और इफ्तार की समय सारणी सूर्य की स्थिति के कारण बदलती है.


ये भी पढ़ें: Ramadan 2023 Moonsighting: भारत में कब होगा अर्धचंद्राकार चांद का दीदार, चांद देखने के बाद रोजेदार इस दिन से रखेंगे रोजा




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.