Ramadan 2023 Sehri-Iftar Time 12 April: मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना बहुत ही खास होता है. रमजान को मुकद्दस का महीना, सब्र का महीना, अल्लाह की इबादत करने का महीना और मुबारक महीना कहा जाता है. रमजान के महीने में रोजेदार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक बिना अन्न-जल ग्रहण किए रोजा रखते हैं.

रमजान में मुस्लिम समुदाय के सभी लोग स्त्री और पुरुष रोजा रखते हैं. 12 वर्ष से अधिक बालिग लोगों को रोजा रखना अनिवार्य होता है. इस्लाम में रोजे को 5 स्तंभों में एक माना गया है जोकि इस्लाम की बुनियाद माना जाता है. मान्यता है कि रोजा रखने से अल्लाह रहमत फरमाते हैं. 24 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो चुका है और रोजेदार रोजा रख रहे हैं. बुधवार 12 अप्रैल 2023 को रमजान का 20वां रोजा रखा जाएगा.

रोजा रखने से पहले सहरी की जाती है और रोजा खोलने के लिए इफ्तार किया जाता है. इसलिए सही समय पर सहरी और इफ्तार करना जरूरी होता है. रमजान के पूरे महीन में रोजा रखने के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी और इफ्तार के समय फर्क होता है. जानें बुधवार 12 अप्रैल 2023 के क्या है आगरा, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, कानपुर, हैदराबाद, जयपुर और पटना समेत अन्य शहरों में सहरी और इफ्तार का समय.

रोजा 12 अप्रैल 2023, सहरी और इफ्तार का समय (Ramadan 2023 Sehri-Iftar Timing 12 April in India)

 

शहर का नाम सहरी का समय इफ्तार का समय
दिल्ली (Delhi) सुबह 4 बजकर 37 मिनट शाम 6 बजकर 48 मिनट
आगरा (Agra) सुबह 04 बजकर 36 मिनट शाम 6 बजकर 43 मिनट
लखनऊ (Lucknow) सुबह 4 बजकर 25 मिनट शाम 6 बजकर 31 मिनट
मुंबई (Mumbai) सुबह 5 बजकर 10 मिनट शाम 6 बजकर 55 मिनट
कोलकाता (Kolkata) सुबह 4 बजकर 02 मिनट शाम 5 बजकर 56 मिनट
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 4 बजकर 48 मिनट शाम 6 बजकर 49 मिनट
मेरठ (Meerut) सुबह 4 बजकर 34 मिनट शाम 6 बजकर 4त्र मिनट
अलीगढ़ (Aligarh) सुबह 4 बजकर 35 मिनट शाम 6 बजकर 43 मिनट
कानपुर (Kanpur) सुबह 4 बजकर 28 मिनट शाम 6 बजकर 33 मिनट
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 5 बजकर 07 मिनट शाम 7 बजे
श्रीनगर (Srinagar ) सुबह 4 बजकर 36 मिनट शाम 7 बजकर 07 मिनट
भोपाल (Bhopal) सुबह 4 बजकर 45 मिनट शाम 6 बजकर 44 मिनट
पटना (Patna) सुबह 4 बजकर 10 मिनट शाम 6 बजकर 12 मिनट
जयपुर (Jaipur) सुबह 4 बजकर 46 मिनट शाम 6 बजकर 53 मिनट

ये भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2023 Date: 22 या 23 अप्रैल भारत में कब मनाई जाएगी ईद-उल-फितर, जानें ईद की सही डेट और इसका महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.