Ramadan 2023 Sehri-Iftar Timing 8 April in India: मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना काफी पवित्र माना जाता है. यह इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है, जिसमें उपवास रखने के साथ नेक काम करने, अल्लाह की इबादत करने, नमाज और तरावीह पढ़ने से सवाब मिलता है. इस साल रमजान महीने की शुरुआत 24 मार्च 2023 से हो चुकी है और इसके अगले दिन यानी 25 मार्च से रोजेदार रोजा रख रहे हैं.

रमजान महीने में 29 या 30 दिनों का रोजा रखा जाता है. रोजा इस्लाम के 5 स्तंभों में एक है और हर मुसलमान के लिए रोजा रखना अनिवार्य होता है. लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा यानी उपवास रखते हैं. रोजा शुरू करने से पहले सुबह सहरी की जाती है और शाम में नमाज के बाद इफ्तार करके रोजा खोला जाता है. इसलिए रमजान में हर दिन रोजा रखने और खोलने के लिए सहरी और इफ्तार जरूरी है.

सहरी और इफ्तार का समय पहले से ही निर्धारित होता है, इसी के अनुसार सहरी और इफ्तार की जाती है. सही समय पर की गई सहरी-इफ्तार से ही रोजा पूरा माना जाता है. लेकिन रमाजन के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी और इफ्तार के समय में अंतर होता है. आइये जानते हैं शनिवार 08 अप्रैल के लिए क्या है आगरा, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, कानपुर, जयपुर और पटना समेत अन्य शहरों में सहरी और इफ्तार का समय.

                                रोजा 08 अप्रैल 2023, सहरी और इफ्तार का समय (Ramadan 2023 Sehri-Iftar Timing 08 April in India)

 

शहर का नाम सहरी का समय इफ्तार का समय
दिल्ली (Delhi) सुबह 4 बजकर 42 मिनट शाम 6 बजकर 47 मिनट
आगरा (Agra) सुबह 04 बजकर 41 मिनट शाम 6 बजकर 41 मिनट
लखनऊ (Lucknow) सुबह 4 बजकर 30 मिनट शाम 6 बजकर 29 मिनट
मुंबई (Mumbai) सुबह 5 बजकर 12 मिनट शाम 6 बजकर 54 मिनट
कोलकाता (Kolkata) सुबह 4 बजकर 06 मिनट शाम 5 बजकर 55 मिनट
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 4 बजकर 52 मिनट शाम 6 बजकर 47 मिनट
मेरठ (Meerut) सुबह 4 बजकर 40 मिनट शाम 6 बजकर 44 मिनट
अलीगढ़ (Aligarh) सुबह 4 बजकर 40 मिनट शाम 6 बजकर 41 मिनट
कानपुर (Kanpur) सुबह 4 बजकर 33 मिनट शाम 6 बजकर 31 मिनट
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 5 बजकर 09 मिनट शाम 6 बजकर 59 मिनट
श्रीनगर (Srinagar ) सुबह 4 बजकर 42 मिनट शाम 7 बजकर 04 मिनट
भोपाल (Bhopal) सुबह 4 बजकर 49 मिनट शाम 6 बजकर 42 मिनट
पटना (Patna) सुबह 4 बजकर 15 मिनट शाम 6 बजकर 10 मिनट
जयपुर (Jaipur) सुबह 4 बजकर 50 मिनट शाम 6 बजकर 51 मिनट

ये भी पढ़ें: Vaishakh Month 2023 Vrat Festival: वैशाख में बुद्ध पूर्णिमा, मोहिनी एकादशी कब? जानें इस माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.