Ramadan 2024 Date: माह-ए-रमजान का पहला रोजा कब रखा जाएगा, इस बार क्या है ख़ास जानें
Ramadan 2024 Date: रजमान का पाक महीना इस साल मार्च में शुरू हो जाएगा. ऐसा 34 साल बाद होगा, जब रमजान की शुरुआत में मौसम हल्का सर्द रहेगा. जानें मार्च में कब रखा जाएगा माह-ए-रमजान का पहला रोजा.
Ramadan 2024 Date: इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए रमजान (रमदान) सबसे पवित्र महीना होता है. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है. इस पाक महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं, रोजा रखते हैं और धर्म-कर्म (जकात) से जुड़े काम करते हैं.
रमजान में पूरे एक महीने लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. रोजा की शुरुआत सहरी खाकर की जाती है और पूरे दिन उपवास रहना होता है. इसके बाद शाम में इफ्तार किया जाता है. इस तरह से रमजान में पूरे एक महीने तक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक अन्न-जल का त्याग करना पड़ता है. रमजान खत्म होने के बाद शव्वाल महीने (इस्लाम का दसवां महीना) की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया जाता है.
2024 में रमजान कब (Ramadan 2024 Date)
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक- रमजान की शुरुआत 11 मार्च से हो सकती है. मौटे तौर पर भारत में पाकिस्तान के अगले रोज यानी एक दिन बाद रमजान की शुरुआत होती है. इस हिसाब से देश में पहला रोजा 12 मार्च को रखा जा सकता है.
34 साल बाद हल्की सर्दी में रमजान की दस्तक
फरवरी-मार्च के महीने में हल्की सर्दी होती है. यह समय बसंत ऋतु का होता है, जोकि सभी ऋतुओं में सबसे अनुकूल माना जाता है. ऐसे में इस साल रमजान की शुरुआत भी मार्च से हो रही है. बता दें कि पिछले कई सालों सालों से रमजान महीने की शुरुआत लगभग गर्मी के मौसम में हो रही थी. लेकिन इस बार रमजान की शुरुआत 11 या 12 मार्च से हो सकती है. ऐसे में 34 साल के बाद रमजान का बड़ा हिस्सा यानी करीब 20 दिन मार्च महीने में पड़ेगा यानी सर्दियों के दिन में होंगे. इससे पहले साल 1991 और 1992 में रमजान का महीना मिड मार्च में शुरू हुआ था.
इस्लाम में रमजान का महत्व (Ramadan Importance)
इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए रमजान महीना की खास अहमित होती है. इसलिए इसे पाक यानी पवित्र या मुबारक महीना भी कहा जाता है. मान्यता है कि, रमजान के पाक महीने में ही इस्लाम की सबसे पवित्र किताब ’कुरान’ नारिज (उतारी) हुई थी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.