Ramadan 2024 Highlights: भारत में माह-ए-रमजान का आगाज, कल रखा जाएगा पहला रोजा
Ramadan 2024 Highlights: सऊदी अरब में 10 मार्च को रमजान का चांद दिखा और यहां आज यानी 11 मार्च से रमजान की शुरुआत हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान में सऊदी में चांद दिखने के एक दिन बाद रमजान शुरू होता है.
LIVE
Background
Ramadan 2024 in India Highlights: इस्लाम धर्म में माह-ए-रमजान को बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. इस पूरे महीने मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते और अल्लाह की इबादत करते हैं. बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है, जिसकी शुरुआत चांद दिखने के बाद होती है.
रमजान का महीना कब शुरू होगा यह शाबान यानी इस्लामिक कैलेंडर के आखिरी दिन चांद देखकर तय किया जाता है. आमतौर पर रमजान का अर्धचंद्र सबसे पहले सऊदी अरब, दुबई और कुछ पश्चिमी देशों में देखा जाता है. इसके एक दिन बाद भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और कुछ अन्य देशों में रमजान की शुरुआत होती है.
भारत में रमजान कब (Ramadan 2024 in India)
सऊदी अरब में बीते दिन 10 मार्च को रमजान का चांद देखा गया और इसके बाद वहां रमजान की शुरुआत हो चुकी है. सऊदी में आज यानी सोमवार को पहला रोजा रखा गया. मजमाह यूनिवर्सिटी एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी द्वारा रमजान चांद दिखने की घोषणा की गई. सऊदी में चांद का दीदार होने के अगले दिन भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में चांद नजर आता है. ऐसे में भारत में आज से माह-ए-रमजान की शुरुआत होगी और 12 मार्च से रोजे रखे जाएंगे.
रमजान में रोजा की शुरुआत कैसे हुई
इस्लाम धर्म में रोजा रखने की परंपरा काफी पुरानी है. हालांकि रमजान से सबसे पहले मक्का-मदीना में कुछ विशेष तिथियों जैसे चंद्र महीने की 13,14 और 15 तारीख को रोजा रखे जाते थे, जोकि एक महीने का नहीं होता था. ऐसा इसलिए क्योंकि तब रोजा इस्लाम के 5 फर्जों या स्तंभों में शामिल नहीं था. पैगंबर मोहम्मद के मक्का-मदीना जाने के बाद 624 में कुरआन की आयत के जरिए रोजा को इस्लाम के फर्ज में शामिल किया गया और इसके बाद रमजान में रोजा रखना मुसलमानों के लिए अनिवार्य हो गया.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Ramadan Mubarak 2024 Wishes: माह-ए-रमजान की मुबारकबाद
Ramadan 2204: भारत में कल से रोजा शुरू
ऑल इंडिया मिल्ली उलेमा बोर्ड ने सोमवार को कहा कि, रमजान 1445 के महीने का अर्धचंद्र रविवार को सऊदी अरब में देखा गया था. इसलिए पहला रमजान 1445 कल मंगलवार 12 मार्च 2024 को होगा.
The crescent moon has been sighted in Saudi Arabia. Sunday
— ALL INDIA MILLI ULAMA BOARD (@AllUlama) March 11, 2024
Therefore, Ramadhān 1445 will be 1st Ramzan 12March
May Allāh ﷻ accept our siyām, qiyām & acts of worship and may He grant us the ability to utilise the precious moments of this Blessed month to engage pleases Him. pic.twitter.com/vAuPJZ8RsF
(Ramadan 2024 Moon sighting Live) आज चांद दिखा तो पहला रोजा 12 मार्च को
सऊदी अरब में 10 मार्च को रमजान का चांद देखा गया. वहीं भारत में आज चांद नजर आने उम्मीद है. आज रमजान के अर्धचंद्र के दर्शन होते हैं तो भारत में 12 मार्च को माह-ए-रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा.
(Ramadan 2024 Date in India): भारत में रमजान कब से शुरू
अरब देशों में एक दिन पहले रमजान या ईद का चांद नजर आता है. सऊदी अरब में 10 मार्च को रमजान का चांद देखा गया. ऐसे में भारत में भी आज यानी 11 मार्च को रमजान का चांद नजर आ सकता है. चांद नजर आने के बाद ही आधिकारिक तौर पर रमजान की घोषणा की जाती है.
(Ramadan Kareem Meaning): रमजान करीम क्यों कहते हैं, क्या है इसका मतलब?
रमजान करीम का अर्थ होता है, रमजान का पाक महीना आपके लिए उदार हो और इस महीने आपको किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.