Ramadan Mubarak 2024 Wishes in Hindi: चांद नजर आने के बाद से ही माह-ए-रमजान की शुरुआत हो जाती है और मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखने की शुरुआत करते हैं.


साथ ही रमजान के महीने में कुरआन, नमाज और तरावीह भी पढ़ी जाती है. इस साल भारत में रमजान महीने की शुरुआत 11 मार्च से हो चुकी है और 12 मार्च से लोग रमजान का पहला रोजा रखेंगे.


बता दें कि रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना है, जिसे बहुत खास माना गया है. कहा जाता है कि इसी महीने मोहम्मद साहब को 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुरआन शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था.


इसलिए रमजान के पूरे महीने लोग रोजा रखते और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान का चांद नजर आते ही सभी एक दूसरे को इसकी बधाई भी देते हैं.


भारत में भी रमजान का चांद नजर आ चुका है. ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं माह-ए-रमजान के खूबसूरत बधाई संदेश, जिन्हें आप अपनों को भेजकर रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं और रमजान को स्पेशल बना सकते हैं.


खुशियां नसीब हो जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का-मदीना की जियारत नसीब हो
आपको माह-ए-रमजान की मुबारकबाद





कुछ इस कदर पाक हो रिश्ता
तेरे मेरे दरमियां
जैसे तकरीब-ए-ईद और
रमजान का महीना
हैप्पी रमजान 2024




फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,
अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,
पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,
हर सांस में खुशियां रम जाएगी.




ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है
ख्बावों को लिखना है और कब को मनाना है.
रमजान करीम की मुबारकबाद





बेजुबान को जब वो जुबान देता है
पढ़ने के फिर वो कुरान देता है
बक्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को
तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है.
रमजान मुबारक 2024




कभी इफ्तार का इंतजार नहीं रहता है,
हर दम मन अल्लाह-अल्लाह कहता है,
रमजान एक ऐसा पावन महीना है,
खुदा हर किसी की दुआ कबूलता है
माह-ए-रमजान की मुबारकबाद




ये भी पढ़ें: Ramadan 2024: माह-ए-रमजान में होते हैं 3 अशरे, जानिए इस्लाम में क्या है इनका महत्व












Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.