Ramadan 2033 Moon Sighting: आज हो सकता है रमजान के चांद का दीदार, रोजेदार 24 मार्च से रखेंगे रोजा
Ramadan 2033 Moon Sighting: 22 मार्च को रमजान के चांद का दीदार नहीं हो पाया. अब उम्मीद की जा रही है कि आज 23 मार्च को रमजान का चांद दिख सकता है और शुक्रवार यानी जुम्मे के दिन से रोजा रखा जाएगा.
Ramadan 2033 Moon Sighting in India: रमजान का पाक और मुबारक महीना चांद दिखने के बाद ही शुरू होता है. लेकिन 22 मार्च बुधवार के दिन रमजान उल मुबारक का चांद दिखाई नहीं दिया. जिस कारण आज गुरुवार को रोजा नहीं रखा जाएगा.
रमजान के पाक महीने की शुरुआत को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग बेसब्री से चांद के दीदार का इंतजार कर रहे हैं और सूरज ढलने के बाद सभी की नजरें आसमान की ओर ही है कि कहीं से चांद मुबारक की खबर आ जाए. लेकिन 22 मार्च को रमजान का चांद नजर नहीं आया. ऐसे में प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं की ओर से ऐलान किया गया कि, अब जुम्मा यानी शुक्रवार के दिन से रोजा की शुरुआत होगी. ऐसे में पहली रमानुकूल मुबारक 24 मार्च को होगी.
मुसलमानों के लिए जुम्मे का है खास महत्व
इस्लाम में जुम्मे यानी शुक्रवार के दिन को बहुत ही खास माना गया है और इसी दिन से रमजान का पहला रोजा भी रखा जाएगा. इस दिन को मुसलमान अल्लाह के दरबार में रहम का दिन मानते हैं. इसलिए हर दिन की नमाज से ज्यादा जुम्मे की नमाज का महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन की गई अल्लाह की इबादत भाईचारे को समर्पित होती है. साथ ही जो लोग जुम्मे की नमाज पढ़ते हैं, अल्लाह उसके पूरे हफ्ते की गलतियों को माफ कर देते हैं और इस दिन अल्लाह से मांगी हर मुराद पूरी होती है. ऐसे में इस साल रमजान का पहला रोजा भी शुक्रवार के दिन से ही शुरू होगा, जिसे बहुत ही खास माना जा रहा है.
भारत में कब दिखेगा चांद?
बुधवार को अरब देशों से लेकर कहीं भी चांद का दीदार नहीं हुआ. अगर ऐसा होता तो आज गुरुवार से रोजा रखा जाता. लेकिन अब 24 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा.
रमजान का महत्व
इस्माल धर्म में रमजान के महीने का महत्व बताते हुए कहा गया है कि, इस महीने की गई इबादत से अल्लाह खुश होते हैं और रोजा रखकर मांगी गई हर दुआ कुबूल होती है. वहीं यह भी माना जाता है कि, अन्य दिनों के मुकाबले रमजान में की कई इबादत का फल 70 गुणा अधिक मिलता है. रमजान का रोजा 29 या 30 दिनों का होता है. इसमें रोजेदार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2023: रमजान का पाक महीना शुरु होने वाला है, कब से रखें जाएंगे रोजे जानें सही डेट 23 या 24 मार्च
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.