(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramadan 2033 Moon Sighting Highlights: आज नहीं हुआ रमजान के चांद का दीदार, अब 24 को रोजेदार रखेंगे रोजा
Ramadan 2033 Moon Sighting Highlights: मुसलमानों के लिए रमजाम इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा और पाक महीना होता है. इसमें रोजेदार पूरे महीने रोजा रखते हैं. चांद दिखाई देने के अगले दिन रोजेदार रोजा रखते हैं.
LIVE
Background
Ramadan 2033 Moon Sighting Highlights: मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान (Ramadan) का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस पूरे महीने लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान की शुरुआत अर्धचंदाकार चांद दिखाई देने के बाद से शुरू हो जाती है.
आज 21 मार्च 2023 को अगर चांद दिखाई देता है तो कल यानी 22 मार्च को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. वहीं अगर आज चांद दिखाई नहीं देता तो 23 मार्च से रमजान का रोजा रखा जाएगा. भारत में अगर किसी कारण चांद दिखाई नहीं देता तो रमजान की शुरुआत और अंत सऊदी में एक चांद देखने वाली समिति द्वारा भी निर्धारित की जाती है. चांद दिखाई देने के बाद रमजान के रोजे की शुरुआत हो जाती है और लोग एक दूसरे को ‘चांद मुबारक’ या ‘रमजान मुबारक’ कहते हुए बधाई देते हैं.
रोजा रखना हर मुसलमान के लिए जरूरी माना जाता है. रमजान महीने का उद्देश्य आध्यात्मिक भक्ति को बढ़ाना और अल्लाह से जुड़ना होता है. मान्यता है कि रमजान के दिनों में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने का फल अन्य दिनों के मुकाबले 70 गुणा अधिक मिलता है. लेकिन गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, बीमार लोग और बहुत छोटे बच्चों को रोजा न रखने की छूट होती है. रमजान में लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. रोजा शुरू करने से पहले सहरी की जाती है और रोजा खोलने के लिए इफ्तार किया जाता है.रमजान के पहले रोजा के लिए सहरी का समय 04:38 पर है और इफ्तार के लिए शाम 06:20 का समय है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शहर के अनुसार सेहरी और इफ्तार के समय में थोड़ा अंतर होता है.
ये भी पढ़ें: Ramadan 2023 Roza Timing: रमजान का पाक महीना कब शुरु होगा? अपने शहर के अनुसार सेहरी और इफ्तार का समय,यहां जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
रमजान के पहले दिन क्या करें?
रमजान का पहला रोजा खोलने के लिए सबसे पहले तीन खजूर खाकर रोजा खोलें. इफ्तार या सहरी के बाद प्रार्थना जरूर करें और प्रत्येक दिन पांच बार नमाज पढ़ें.
रमजान की चांद से लेकर ईद की चांद कर पढ़ी जाती है तरावीह
यह नमाज रमजान के चांद दिखने से लेकर ईद का चांद दिखने तक हर रोज पढ़ी जाती है. तरावीह नमाज ईशा की नमाज के बाद होती है और इसमें 20 रकात नमाजें है. हर दो रकात के बाद सलाम फेरा जाता है. 10 सलाम में 20 रकात होती हैं. वहीं हर 4 रकात के बाद दुआ पढ़ी जाती है. इसमें नमाजी अल्लाह से दुआ मांगते हैं. एक नमाज में पांच बार दुआ पढ़ी जाती है.
इस बार रमजान में पड़ेंगे 5 जुमा
इस बार रमजान में पांच जुमा होंगे. इस साल का पहले रोजे की शुरुआत ही जुमा के दिन से होगी, दूसरा जुमा 31 मार्च, तीसरा जुमा 7 अप्रैल, चौथा जुमा 14 अप्रैल और आखिरी जुमा 21 अप्रैल को पड़ेगा
रमजान के पहले रोजे की सहरी और इफ्तार का समय
शुक्रवार 24 अप्रैल को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. सुबह 05:01 पर सहरी की जाएगी और शाम में इफ्तार 06:37 पर होगा.
Happy Ramadan 2023
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखें बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना.