Ramayan: रावण की कितनी पत्नियां थीं, क्या ये सभी सोने की लंका में उसके साथ रहती थीं?
Ramayan: रामयाण की कहानी में रावण प्रमुख किरदारों मे से एक है. रावण ज्ञानी होकर भी अधर्मी था. रावण एक नहीं बल्कि 3 पत्नियां थीं. मंदोदरी के बारे में तो सब जानते हैं, शेष दो कौन थीं? आइए जानते हैं.
Ramayan: रावण लंका का राजा था. रामायण में लंका पति रावण (Ravana) के विवाह का वर्णन तो मिलता है. साथ ही लंका पति की रानियों का भी वर्णन मिलता है.
लेकिन हमेशा रामायण (Ramayana) में रावण के एक प्रिय पत्नी का ही जिक्र आता है, जिसका नाम था मंदोदरी (Mandodri). मंदोदरी के अलावा रावण की दो और रानियों का भी जिक्र मिलता है. इन दो पत्नियों के बार में बहुत कम बात होती हैं.
रावण (Ravan) की दूसरी पत्नी का नाम धन्यमालिनी (Dhanmalini) था, जबकि तीसरी पत्नी को लेकर मान्यता है कि लंकापति रावण ने स्वयं ही उसकी हत्या कर दी थी. उसका क्या नाम था और उसे मारने के पीछे क्या कारण था, इस बारे में भी ग्रंथों में अलग-अलग बातें मिलती हैं. वहीं तीसरी पत्नी के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिलती है.
रावण की तीनों पत्नियों के बारे में एक बात जो चकित करने वाली है, वो ये कि उसकी तीनों पत्नियां भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की परम भक्त थीं और सत्य और धर्म के मार्ग का अनुसरण करने में विश्वास रखती थीं.
लेकिन रावण से विवाह के बाद मंदोदरी और धन्यमालिनी ने भगवान विष्णु की भक्ति छोड़ दी थी वहीं, उसकी तीसरी पत्नी ने पूजा-पाठ जारी रखा.
ऐसी मान्यता है कि इसी बात से क्रोधित होकर रावण (Ravana) ने अपनी तीसरी पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसका फल रावण को मृत्यु रुप में मिला.
रावण का विवाह (Ravan Marriage)
रावण (Ravan) का विवाह मय दानव की पुत्रियों के साथ हुआ था. उनका नाम मन्दोदरी और धन्यमालिनी था. यह दोनों बहने थी. रावण की तीसरी पत्नी का नाम सामने नहीं आया.
मंदोदरी (Mandodri) राक्षसराज मयासुर की बड़ी पुत्री थी. दिति के पुत्र मय की बेटी मंदोदरी रावण की पटरानी थी जो हेमा नामक अप्सरा के गर्भ से उत्पन्न हुई थीं.
लंकाधिपति रावण की पत्नी मंदोदरी का नाम पतिव्रता के तौर पर देवी अहिल्या की तरह ही लिया जाता है. लेकिन, मंदोदरी रावण की अकेली पत्नी नहीं थीं. साथ ही रावण की तीनों पत्नियां रावण के साथ उसकी सोने की लंका में ही रहती थी.
रावण के साथ उसकी दो रानियां उसकी सोने की लंका में ही रहती थी. रावण की पटरानी मंदोदरी और मंदोदरी की छोटी बहन धन्यमालिनी दोनों रावण के साथ रहती थी. लेकिन रावण की तीसरी रानी का जिक्र नहीं है.
रावण की संतान
- मंदोदरी से मेघनाद, अतिकाय, अक्षयकुमार नामक पुत्र हुए.
- धन्यमालिनी से अतिक्या और त्रिशिरार दो पुत्र हुए.
- तीसरी पत्नी से प्रहस्था, नरांतका और देवताका.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.