Rambha Teej 2021: आज है रंभा तीज व्रत, जानें पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और सामग्री की पूरी लिस्ट
Rambha Teej 2021: पति की लंबी उम्र के लिए ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को सुहागिन महिलाओं द्वारा रंभा तीज का व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से औरतों का सुहाग और कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है.
Rambha Teej 2021: हिन्दी पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तीज व्रत रखा जाता है. इस साल यह व्रत आज 13 जून 2021 दिन रविवार को है. रंभा तीज का व्रत हिंदू धर्म में बहुत महत्त्व पूर्ण होता है. रंभा तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. उसके बाद व्रत रखते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करती हैं. मान्यता है कि अप्सरा रंभा ने इस तीज व्रत को किया था, इस वजह से इसे रंभा तीज के नाम से जाना जाता है. आइये जानें रंभा तीज व्रत पूजन के लिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि एवं सामग्री लिस्ट.
रंभा तीज व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त
- तृतीया तिथि का आरंभ- 12 जून रात्रि 8 बजकर 19 मिनट पर
- तृतीया तिथि समापन- 13 जून को रात्रि 9 बजकर 42 मिनट पर
रंभा तीज व्रत सामग्री लिस्ट: रंभा तीज के व्रत में महिलाओं को शुभ मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए. पूजा करने के पहले महिलाओं को चाहिए कि वे अक्षत, चंदन, गुलाल, मेहंदी, हल्दी, फूल, घी, सोलह श्रृंगार की वस्तुएं एकत्रित कर लें.
रंभा तीज का व्रत रखने वाली महिलायें इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें. अब भगवान शिव और पार्वती समेत सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें. सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन करें. इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान करते हुए उन्हें पुष्प समेत सभी पूजन सामग्री अर्पित करें. माता पार्वती को सुहाग का सामान चढ़ाएं. अब माता पार्वती और भगवान शिव की आरती करें. रंभा तीज के पावन दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान- पुण्य भी करें.
रंभा व्रत तीज का महत्त्व:
रंभा तीज का व्रत रखने से महिलाओं को सौभाग्य एवं सुख की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस व्रत से औरतों का सुहाग और कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है.