Vivah: Randeep-Lin की शादी का क्या है ‘महाभारत’ कनेक्शन, क्यों रही अर्जुन-चित्रांगदा की चर्चा, यहां जानिए
Randeep hooda and Lin Laishram wedding: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुर में शादी रचाई. इनकी शादी का ‘महाभारत’ के अर्जुन-चित्रांगदा से खास कनेक्शन है. जानते हैं इसके बारे में.

Randeep hooda and Lin Laishram wedding: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep hooda) ने अपनी प्रेमिका लिन लैशराम (Lin Laishram) से बुधवार 29 नवंबर 2023 को शादी रचाई. इस दौरान दंपति मणिपुर (Manipur) के पारपंरिक परिधान में नजर आएं. दोनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं.
आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन पहले ही अपनी शादी का ऐलान सोशल मीडिया पर कर चुके थे. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ही अपनी शादी के वेन्यू से लेकर डेट सभी की जानकारी दी थी. इसके बाद से ही इनकी शादी को महाभारत के अर्जुन और चित्रांगदा की शादी से जोड़ा जा रहा है. आइये जानते हैं आखिर क्या है रणदीप-लिन की शादी का महाभारत के अर्जुन-चित्रांगदा से कनेक्शन?
रणदीप-लिन की शादी का ‘महाभारत’ से कनेक्शन
अभिनेता रणदीप हुड्डा हरियाणी से ताल्लुक रखते हैं, तो वहीं उनकी पत्नी लिन मणिपुर की है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दोनों ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- ’महाभारत की तर्ज पर जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी. वहीं पर हम भी परिवार और प्रियजनों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं. हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि, हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी. इसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा. हम इस सफर के लिए तैयार हैं. हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम ताउम्र आपके ऋणी और आभारी रहेंगे. लिन और रणदीप.'
रणदीप-लिन की शादी का अर्जुन-चित्रांगदा से कनेक्शन
रणदीप और लिन ने अपने पोस्ट के माध्यम से यह बता दिया था कि, कैसे महाभारत के अर्जुन और चित्रांगदा की शादी से उनकी शादी का कनेक्शन है. आपको बता दें कि, पौराणिक कथा के अनुसार, महाभारत के अर्जुन का मणिपुर की चित्रांगदा के साथ प्रेम संबंध और विवाह खूब चर्चित है. इंद्रप्रस्थ में जब युधिष्ठिर का राज्यभिषेक हो रहा था तब अर्जुन उस समय कई राज्यों की यात्रा पर निकले हुए थे. क्योंकि अन्य राज्यों के साथ भी मित्रता स्थापित हो सके.
इसी यात्रा के दौरान अर्जुन जब पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पहुंचे तो उनकी मुलाकात चित्रांगदा से हुई. चित्रांगदा राजा चित्रवाहन की बेटी थी और रूपवान थी. चित्रांगदा की खूबसूरती देखते हुए अर्जुन उसपर मोहित हो गए और विवाह का प्रस्ताव रखा. राजा चित्रवान भी इस विवाह के लिए राजी हो गए और इसे के बाद अर्जुन के साथ चित्रांगदा का विवाह हुआ. अब इसी तर्ज पर रणदीप हुड्डा भी मणिपुर की लिन लैशराम से विवाह किया गया है. इसलिए रणदीप और लिन के विवाह को महाभारत से जोड़ा जा रहा है और इनकी प्रेम कहानी को अर्जुन और चित्रांगदा की तरह ही बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज से मिले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कही ये बात 'चाह गई चिंता मिटी…'
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

