Rang Panchami 2021: आज है रंग पंचमी का त्योहार, भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी को लगाया जाता है रंग
Rang Panchami 2021: आज देश के कई राज्यों में रंग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. बता दें कि रंगपंचमी पर श्रीकृष्ण भगवान और राधा जी की पूजा के साथ ही देवी-देवाओं का भी आह्वान किया जाता है
हिंदू पंचांग के अनुसार 2 अप्रैल यानी आज देवताओं को समर्पित रंगपंचमी का त्योहार है. ये पर्व हर वर्ष चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. होली के त्योहार के पांच दिन बाद इस त्योहार को मनाया जाता है. पंचमी तिथी के कारण ही इसे रंग पंचमी कहा जाता है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने राधा के साथ इस दिन होली खेली थी. रंग पंचमी पर भगवान श्रीकृष्ण संग राधा जी की भी पूजा की जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी को रंग अर्पित किया जाता है.
रंग पंचमी का शुभ मुहूर्त
पंचमी तिथि का आरंभ- 1 अप्रैल, गुरुवार को सुबह के 10 बजकर 59 मिनट से शुरू
पंचमी तिथि का समापन- 2 अप्रैल, शुक्रवार, सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर
इन राज्यों में धूमधाम से मनाया जाती है रंगपंचमी
महाराष्ट्र में रंग पंचमी के त्योहार को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी इस त्योहार को काफी पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है. इस त्योहार की खास बात ये है कि इस दिन एक दूसरे को रंग नहीं लगाया जाता है. इस दिन हवा में अबीर और गुलाल उड़ाने की परंपरा है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा की पूजा के साथ देवी देवताओं का आह्वान किया जाता है. घरों में कई प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं. इस पर्व पर लोग नृत्य गीत और संगीत का आयोजन भी करते हैं.
एक दूसरे को देते हैं बधाई और शुभकामनाएं रंग पंचमी के पावन अवसर पर एक दूसरे को बधाई दी जाती है. इसके साथ ही बड़ों का आर्शीवाद भी प्राप्त किया जाता है. रंग पंचमी के दिन दान आदि करना भी काफी कल्याणकारी माना जाता है.
ये भी पढ़ें
Chaitra Mas 2021: जानें, धर्म और अध्यात्म के नजरिए से क्यों खास माना जाता है चैत्र मास?
सफलता की कुंजी: लक्ष्मी जी जब प्रसन्न होती हैं तो जीवन में आती हैं खुशियां, इन बातों को रखें याद