चैत्र माह में कृष्ण पक्ष की पंचमी को रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. होली के 4 दिन बाद ये त्योहार मनाया जाता है. इस सा ये पर्व 22 मार्च यानी की आज के दिन मनाया जाता है. इस दिन देवी-देवताओं को गुलाल और रंग लगाया जाता है. रंग पंचमी को देव पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि होली के दिन रंग-गुलाल खेलने के बाद रंग पंचमी के दिन हवा में रंग गुलाल उड़ाया जाता है. ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. ऐसा माना जाता है कि रंग पंचमी पर कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं. 


आर्थिक तंगी के लिए उपाय 


1. पैसों की तंगी दूर करने के लिए- रंग पंचमी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की साथ में पूजा करने से वे प्रसन्न होती हैं. इसके साथ ही इस दिन लक्ष्मी जी के बीज मंत्र 'ॐ श्रीं श्रीये नमः' और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. इससे कुछ ही दिन में आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. 


2. नौकरी व्यापार की समस्याएं दूर करने के लिए- रंग पंचमी के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी और गंगाजल मिला लें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. इससे नौकरी व्यापार की समस्याओं से राहत मिलती है. 


3. अटका हुआ धन पाने का उपाय- आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करके उन्हें सफेद चीज अर्पित करने से मां का आशीर्वाद मिलता है. मां को खीर, श्रीखंड आदि का भोग लगाएं. इसके बाद सबसे पहले घर की महिलाओं को प्रसाद दें और फिर दूसरे लोगों में बांटें. इससे अटका हुआ पैसा वापस आने लगता है और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. 


4. नकारात्मकता दूर करने के लिए- रंग पंचमी पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधिवत्त पूजा-अर्चना करें. इस दौरान कलश में शुद्ध जल भर लें और पूजा के बाद इसे पूरे घर में छिड़क दें. इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख-शांति आती है. 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



चैत्र माह में आएंगे ये प्रमुख पर्व, जानें नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और राम नवमी के अलावा व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट


मांगलिक दोष को दूर करने के लिए धारण कर लें ये रत्न, झट से दूर होगा मंगल का संकट