Rang Panchami 2023: दिवाली की तरह हिंदू धर्म में होली का त्योहार पांच दिन तक मनाया जाता है. इसकी शुरुआत फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन से होती है और रंग पंचमी पर इसका समापन. होलिका दहन के अगले दिन यानी की चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर रंगों की होली खेली जाती है. फिर द्वितीया तिथि पर भाई दूज मनाई जाती है और रंग पंचमी का त्योहार होली का अंतिम पड़ाव माना जाता है. इसे देव पंचमी और श्री पंचमी भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस साल रंग पंचमी की डेट और महत्व.


रंग पंचमी 2023 डेट (Rang Panchami 2023 Date)


हर साल होली के बाद चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पक्ष की पंचमी तिथि रंग पंचमी होती है. इस बार होलिका दहन 7 मार्च 2023 को है और रंग पंचमी का पर्व 12 मार्च 2023 रविवार को है. शास्त्रों के अनुसार रंग पंचमी के दिन देवी-देवता रंगोत्सव मनाते हैं.



रंग पंचमी  2023 मुहूर्त (Rang Panchami 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि 11 मार्च 2023 को रात 10 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगी और पंचमी तिथि की समाप्ति 12 मार्च 2023 को रात 10 बजकर 01 मिनट पर होगी. उदयातिथि के अनुसार रंग पंचंमी का त्योहार 12 मार्च को मान्य रहेगा.


देवताओं के साथ होली खेलने का समय - सुबह 09.38 - दोपहर 12.37 (12 मार्च 2023)


क्यों मनाते हैं रंग पंचमी का त्योहार ? (Rang Panchami Significance)


पौराणिक मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता अपने भक्तों संग होली खेलने पृथ्वी पर आते हैं. इसलिए रंग पंचमी के इस पर्व को देव पंचमी भी कहा जाता है. इस दिन हुरियारे हवा में गुलाल उड़ाते हैं. माना जाता है कि रंग पंचमी के दिन वातावरण में गुलाल उड़ाना शुभ होता है.धार्मिक मान्यता है कि रंग पंचमी पर देवी-देवताओं को गुलाल अर्पित करने से वह सुख-समृद्धि और वैभव का आशीर्वाद देते है, घर में श्री अर्थात धन समृद्धि की वृद्धि होती है. कहते हैं गुलाल जब हवा में उड़ता है और जो इसके संपर्क में आता है उसमें सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. तमोगुण और रजोगुण का नाश होता है और सतोगुण में वृद्धि होती है.


Chaitra Month 2023: चैत्र माह कब से होगा शुरू? हिंदू कैलेंडर के पहले महीने का महत्व और नियम, यहां जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.