Solar Eclipse 2021: वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण को विशेष माना जा रहा है. वर्तमान समय में सूर्य देव कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. 17 अगस्त 2021 को सूर्य सिंह राशि में अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पिता और आत्मा माना गया है. विज्ञान के अनुसार सूर्य ग्रहण की स्थिति तब बनती है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है तो चंद्रमा के पीछे सूर्य का बिम्ब कुछ समय के लिए नजर नहीं आता है, इस स्थिति को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य पर जब ग्रहण लगता है तो सूर्य कमजोर हो जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार जब सूर्य पाप ग्रह राहु या केतु के संपर्क में आते हैं तो ग्रहण की स्थिति का निर्माण हो जाता है. ग्रहण के समय सूर्य देव अपना शुभ फल नहीं दे पाते हैं.


सूर्य ग्रहण कब है?
ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021 को पड़ रहा है. इस दिन वृश्चिक राशि में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी. वृश्चिक राशि में इस दिन चार ग्रहों की युति बन रही. सूर्य ग्रहण के समय वृश्चिक राशि में केतु, चंद्रमा,बुध और सूर्य विराजमान रहेंगे.


पहला सूर्य ग्रहण 2021
वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण बीते 10 जून 2021 को लगा था. अब दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021 को लगेगा. इस वर्ष चार ग्रहण का योग बना है. एक चंद्र ग्रहण और एक सूर्य ग्रहण लग चुका है.


कर्क राशि- सूर्य ग्रहण के दौरान कर्क राशि वालों को धन और सेहत के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें. क्रोध और अहंकार से बचने का प्रयास करें. गलत आदतों से दूर रहें.


कुंभ राशि- सूर्य ग्रहण के दौरान कुंभ राशि में देव गुरु बृहस्पति मौजूद रहेंगे. ग्रहण का प्रभाव आपकी जॉब को प्रभावित कर सकता है. इसलिए सचेत रहें. बॉस का सम्मान करें और सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने की कोशिश करें. धन के लेनदेन में भी सावधानी बरतें.


यह भी पढ़ें:
Transit 2021: सिंह राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, ग्रहों के अधिपति सूर्य का होने जा रहा है गोचर, जानें राशिफल


ज्योतिष, ससुराल और भाग्य: इन राशियों की लड़कियां अपने गुण और स्वभाव से ससुराल का बदल देती हैं भाग्य


Sawan 2021: सपने में जब दिखाई दें ये चीजें तो समझ लें, बुरे दिन जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं