Ravan: रावण के जन्म का क्या है रहस्य, कैसे इतना ज्ञानी बन गया राक्षस, जानें
Ravan Birth Story: रावण का जीवन रहस्यों से भरा है. अभिमानी दशानन की कई खूबियां थी लेकिन एक ब्राह्मण होकर भी रावण में राक्षसतत्व कैसे आए आइए जानते हैं रावण के जन्म से जुड़ी ये रोचक कथा.
Ravan Janm Rahsya: श्रीरामचरित मानस में रावण को बुराइयों का प्रतीक माना गया है. रावण के अधार्मिक कामों की वजह से उसका और उसके वंश का नाश हो गया है. रावण की छवि हमारे जहन में एक राक्षस की बनी हुई है लेकिन क्या आप जानते हैं.
रावण शिव का परम भक्त होने के अलावा एक प्रकांड विद्वान ब्राह्मण, महाज्ञानी, राजनीतिज्ञ, महाप्रतापी, महापराक्रमी योद्धा था. रावण में सत्व, रज और तम तीनों ही गुण थे. आखिर रावण का चरित्र एक विद्वान ब्राह्मण था लेकिन फिर वो राक्षस कैसे बन गया आइए जानते रावण के जन्म से जुड़ा ये रहस्य
रावण के जन्म की कथा (Ravan Birth Katha)
वाल्मीकि रामायण के अनुसार, रावण पुलत्स्य मुनि के पुत्र महर्षि विश्रवा और राक्षसी कैकसी का पुत्र था. पौराणिक काल में माली, सुमाली और मलेवन नाम के 3 क्रूर दैत्य भाई हुआ करते थे. ब्रह्म देव से बलशाली होने के वरदान पाकर इन्होंने चारों ओर अत्याचार मचा रखा था. जब इनका अत्याचार बढ़ गया तब ऋषि-मुनि और देवतागण भगवान विष्णु के पास गए. श्रीहरि ने दुष्ट राक्षसों का विनाश करने के लिए उनसे युद्ध किया.
श्रीहरि ने युद्ध में माली सहित कई अन्य राक्षस का नरसंहार किया लेकिन सुमारी और मलेवन अपने परिवार सहित पाताल में छुप गया. माली ने देवताओं पर विजय प्राप्ति के लिए एक योजना बनाई. उसने अपनी पुत्री का विवाह ऋषि विश्रवा से करने का विचार किया ताकि उनसे एक शक्तिशाली पुत्र का जन्म हो ब्राह्मण भी हो और राक्षसों के कहने पर देवताओं के साथ युद्ध करके उन्हें हरा सके.
देवों पर विजय पाने राक्षसी पुत्री का ऋषि से विवाह कराया
सुमाली अपनी पुत्री कैकसी के पास पहुंचा और उससे कहा कि राक्षस वंश के कल्याण के लिए मैं चाहता हूं कि तुम परमपराक्रमी महर्षि विश्रवा के पास जाकर उनसे विवाह करो और पुत्र प्राप्त करो. कैकसी ने पिता की बात स्वीकार ली लेकिन जब वह ऋषि विश्रवा से मिलने पहुंची तब शाम हो चुकी थी. आश्रम पहुंचक कैकसी ने ऋषि को मन की इच्छा बतलाई.
ऐसे रावण ब्राह्मण होते हुए भी राक्षस बना
ऋषि विश्रवा उससे विवाह करने को तैयार हो गए लेकिन उन्होंने कहा कि कैकसी तुम कुबेला में मेरे पास आई हो, अत: मेरे पुत्र क्रूर कर्म करने वाले होंगे. उन राक्षसों की सूरत भी भयानक होगी लेकिन मेरा तीसरा पुत्र मेरी ही तरह धर्मात्मा होगा. इस तरह ऋषि विश्रवा और कैकसी ने रावण, कुंभकर्ण, पुत्री सूपर्णखा का जन्म हुआ. सबसे आखिर में और तीसरे पुत्र के रूप में धर्मात्मा विभीषण का जन्म हुआ.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.