Ravi Pradosh Vrat 2024: सावन माह के अलावा प्रदोष ही ऐसा व्रत है जो भगवान शिव (Shiv ji) को अति प्रिय है. त्रयोदशी (Trayodashi) वाले दिन प्रदोष व्रत पूरे विधि विधान से किया जाए तो उत्तम फलों की प्राप्ति होती है.


व्यक्ति संसार के कष्टों से मुक्ति पाता है भोलेनाथ की कृपा से उसका जीवन आनंदमयी बनता है. इस साल सितंबर में पहला प्रदोष व्रत कब किया जाएगा आइए जानते हैं इसकी डेट, पूजा मुहूर्त और कैसे करें इस दिन शिव को प्रसन्न.


प्रदोष व्रत 15 या 16 सितंबर कब ? (Pradosh vrat 15 or 16 September)


सितम्बर महीने का पहला प्रदोष रविवार के दिन पड़ रहा है. 15 सितंबर 2024 को रवि प्रदोष व्रत है. ये भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत होगा. इस दिन महादेव का पूजन प्रदोष काल में किया जाता है. सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए व्रत किया जाता है। यदि आप देवों के देव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत की पूजा के दौरान राशि अनुसार महादेव का अभिषेक करें.


प्रदोष व्रत में राशि अनुसार करें शिव का अभिषेक (Pradosh Vrat Puja according to Zodiac sign)



  • मेष राशि - प्रदोष व्रत में आप पूजा में महादेव का गंगाजल, केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें.

  • वृषभ राशि - इस राशि के लोग रवि प्रदोष व्रत के दिन शिव जी का दही से अभिषेक करें.

  • मिथुन राशि - प्रदोष व्रत पर भगवान शिव का दूध में दूर्वा मिलाकर अभिषेक करें.

  • कर्क राशि - आप लोग प्रदोष व्रत पर महादेव का शुद्ध घी से अभिषेक करें.

  • सिंह राशि-  प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव का अभिषेक शहद से करें.

  • कन्या राशि - आप लोगों को बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाकर जल से अभिषेक करना चाहिए.

  • तुला राशि - प्रदोष व्रत पर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें।

  • वृश्चिक राशि - प्रदोष व्रत पर भगवान शिव का दूध में शहद मिलाकर अभिषेक करें.

  • धनु राशि - प्रदोष व्रत के दिन शिव जी का दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करें.

  • मकर राशि - प्रदोष व्रत के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.

  • कुंभ राशि - प्रदोष व्रत पर शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाएं और फिर शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें

  • मीन राशि - प्रदोष व्रत के शुभ अवसर पर गन्ने के रस से देवों के देव महादेव का अभिषेक करें.