Pushya Nakshatra 2023: रवि पुष्य नक्षत्र पर 400 साल बाद दुर्लभ योग, इस दिन खरीदारी-निवेश के लिए ये है शुभ मुहूर्त, डेट
Pushya Nakshatra: 5 नवंबर 2023 को पुष्य नक्षत्र का संयोग है, दिवाली से पहले खरीदारी के लिए ये दिन बहुत शुभ माना जाता है, ऐसे में इस बार रवि पुष्य योग के साथ 400 साल बाद दुर्लभ संयोग का लाभ भी मिलेगा.
Ravi Pushya Nakshatra 2023: दीपावली से ठीक सप्ताहभर पहले रविवार 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है. दुर्लभ इसलिए क्योंकि शुभ योग हैं. रवि पुष्य के साथ अष्ट महायोग का ऐसा दुर्लभ संयोग पिछले 400 साल में नहीं बना. दीपावली से पहले शुभ कामों की शुरुआत के लिए ये दिन बेहद शुभ और महत्वपूर्ण रहेंगे. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि शनिवार को सुबह तकरीबन 8 बजे से पुष्य नक्षत्र शुरू होगा. जो रविवार को सुबह 10 बजे तक रहेगा.
इस कारण शनि और रवि पुष्य के दो महामुहूर्त में किए काम लाभदायक, स्थाई और शुभ फलदायी रहेंगे. इन दोनों दिन रियल एस्टेट में निवेश, नए कामों की शुरुआत, वाहन, जूलरी, कपड़े और अन्य चीजों की खरीदारी का अक्षय लाभ मिलेगा. घरेलू और ऑफिस में इस्तेमाल की चीजें खरीदना भी शुभकारी रहेगा.
रवि पुष्य नक्षत्र खरीदारी के लिए समृद्धिदायक (Ravi pushya yoga before Diwali)
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दीपावली की खरीदारी शुभ मुहूर्त से शुरू की जाती है. इसमें भी पुष्य नक्षत्र विशेष माना गया है. 4 नवंबर शनिवार को सुबह 8 बजे से पुष्य नक्षत्र की शुरुआत होगी, जो अगले दिन रविवार को सुबह 10 बजे तक विद्यमान रहेगा. दोनों ही दिन नए कार्य की शुरुआत, भूमि,भवन, वाहन, सोने चांदी के आभूषण, बही खाते आदि की खरीदी के लिए सर्वश्रेष्ठ है.
भारतीय ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र का विशेष महत्व है. 27 नक्षत्र में पुष्य नक्षत्रों का राजा माना जाता है. इस नक्षत्र में की गई खरीदी स्थायी समृद्धि प्रदान करती है. पुष्य नक्षत्र में सोने का खरीदना विशेष शुभ माना जाता है. यह ऐसा नक्षत्र है अगर इसमें भूमि, भवन के रूप में स्थायी संपत्ति खरीदी जाए तो स्थायी सुख का कारक होती है. नया व्यवसाय शुरू करने से उतरोत्तर प्रगति होती है. इस दिन बही खाते, धार्मिक पुस्तकें, सोने,चांदी, तांबे, स्फटिक आदि से निर्मित मूर्तियां, यंत्र, सिक्के आदि खरीदना भी शुभ माना जाता है.
400 साल में अष्ट महायोग का संयोग (Ravi Pushya Nakshatra 2023 Shubh yoga)
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 15 नवम्बर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर रवि पुष्य के साथ अष्ट महायोग का ऐसा दुर्लभ संयोग पिछले 400 साल में नहीं बना. इस दिन सर्वार्थसिद्धि, राजयोग, त्रिपुष्कर, अमृतसिद्धि और रवियोग बन रहे हैं. इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी. विशेष योग संयोग में गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा. साथ ही नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा. गाड़ी, स्वर्ण, चांदी, वस्त्रत्त्, बर्तन की खरीदारी शुभ रहेगा. वहीं आभूषण, गाड़ी, भूमि, भवन, गृह सामग्री फ्रिज, टीवी आदि खरीदना शुभ साबित होगी. अपने पसंदीदा सामान की इस दौरान खरीदारी कर घरों में खुशियां ला सकते हैं.
निवेश के लिए बेहद शुभ
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि रविवार 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थसिद्धि, शुभ, श्रीवत्स, अमला, वाशि, सरल और गजकेसरी योग बनेंगे. जिससे निवेश, लेन-देन और नई शुरुआत के लिए ये दिन शुभ रहेगा.
मंगलकारी योग देंगे स्थिरता
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में खरीदी शुभता और स्थिरता देती है. रवि पुष्यामृत के साथ बनने वाले शुभ योग, शनि और गुरु की स्थिति मंगलकारी योग बना रहे हैं. इन शुभ योग में किए हर तरह के काम स्थिरता देने वाले रहेंगे.
सर्वार्थ सिद्धि योग
ज्योतिषाचार्य ने बताया किभारतीय ज्योतिष शास्त्र में योगों का बड़ा महत्व है यदि कोई पर्व काल या विशेष माह या विशेष त्यौहार के पूर्व नक्षत्र के साथ दिनों का शुभ संयोग बनता है तब विशेष प्रकार का योग निर्मित होता है. रविवार के दिन भी पुष्य नक्षत्र का प्रभाव होने से यह सर्वार्थ सिद्धि योग कहलाएगा. सर्वार्थ सिद्धि योग में सभी कार्य सिद्ध होते हैं. खरीदारी से लेकर पॉलिसी, बैंकिंग आदि के लिए इसको शुभ माना जाता है.
शनि व देवगुरु बृहस्पति का मिलता है आशीर्वाद
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पुष्य नक्षत्र को श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है, इसका मुख्य कारण यह है कि इस नक्षत्र का अधिपति शनि और उप स्वामी बृहस्पति है. दोनों ग्रहदेव प्रगति व लाभ के लिए अनुकूल माने जाते हैं. नए व्यापार की शुरुआत, नई दुकान या नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए भी यह समय उपयुक्त माना जाता है. निवेश के मान से भी इस समय को सकारात्मक बताया गया है. सोच समझकर निवेश तथा कार्य की प्रगति के संबंध में सोच विचार कर आगे बढ़ने से लाभ भी मिलेगा.
ज्योतिषाचार्य से जानें दीपावली तक कब कौन से योग बन रहे हैं
- रवि पुष्य योग - रविवार 5 नवम्बर 2023
- अमृत योग, कुमार योग - सोमवार 6 नवंबर2023
- कुमार योग - मंगलवार 7 नवंबर2023
- अमृत योग – बुधवार 8 नवंबर2023
- अमृत योग - गुरुवार 9 नवंबर2023
- प्रीति योग - शुक्रवार 10 नवंबर2023
- सर्वार्थ सिद्धि योग - रविवार 12 नवम्बर 2023
- सर्वार्थ सिद्धि योग - मंगलवार 14 नवम्बर 2023
ज्योतिषाचार्य से जानें राशि अनुसार पुष्य नक्षत्र में क्या खरीदें (Pushya Nakshatra Shopping according to zodiac sign)
- मेष- जमीन, मकान, खेती से जुडे उपकरण, वाहन खरीद सकते हैं.
- वृषभ- अनाज, कपड़ा, चांदी, चावल, सौंदर्य सामग्री, इत्र, मिठाई, वाहन के पार्ट्स खरीद सकते हैं.
- मिथुन- सोना, कागज, लकड़ी, पीतल, गेंहू, दालें, कपड़ा, स्टील, सौंदर्य सामग्री, तेल, पशु, पूजन सामग्री, वाद्य यंत्र.
- कर्क- चांदी, चावल, कपड़ा बनाने वाली कंपनियों के शेयर, अनाज, लकड़ी, आधुनिक उपकरण, बच्चों के खिलौने.
- सिंह- सोना, गेंहू, कपड़ा, औषधियां, रत्न, सौंदर्य सामग्री, इत्र, जमीन-जायदाद.
- कन्या- सोना, औषधियां, केमिकल, खेती के उपकरण.
- तुला- लोहा, सीमेंट, स्टील, दवाइयां, केमिकल, कपड़ा, कंप्यूटर, कैमरे, टीवी.
- वृश्चिक- जमीन, मकान, दुकान, खेती, रत्न, खेती और मेडिकल के उपकरण, पूजन सामग्री, कागज, कपड़े.
- धनु- आभूषणों, रत्न, सोना, अनाज, कपास, चांदी, चावल, औषधियां, सौंदर्य सामग्री, मिठाई.
- मकर- लोहा, केबल, तेल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, खेती उपकरण, वाहन, कपड़े, इत्र, सौंदर्य सामग्री.
- कुंभ- लोहा, इस्पात, केबल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, खेती उपकरण, वाहन, इत्र.
- मीन- आभूषण, रत्न, सोना, अनाज, कपास, चांदी, चावल, औषधियां, सौंदर्य सामग्री.
Motivational Quotes: जिसने इस सोच को बदल लिया, उसे सुख और सफलता दोनों मिलती है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.