(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ravi Pushya Nakshatra 2024: रवि पुष्य योग जून में कब ? खरीदारी-मांगलिक कार्य के लिए खास है ये दिन, जान लें डेट
Ravi Pushya Nakshatra 2024:समृद्धिदायक, सर्वश्रेष्ठ सर्वोपरि शुभ फल प्रदान करने वाला रवि पुष्य नक्षत्र जून में बन रहा है. इस दिन खरीदारी और मांगलिक कार्य करने से साधक के जीवन में सुख,समृद्धि बढ़ती है.
Ravi Pushya Nakshatra 2024: मांगलिक कार्य, नए व्यापार की शुरुआत या फिर शुभ चीजों की खरीदारी करने का मन बना रहा हैं तो रवि पुष्य योग का दिन बेहद लाभदायक रहेगा.
इस साल जून 2024 में रवि पुष्य नक्षत्र (Ravi pushya yog) का संयोग बन रहा है, जिसमें खरीदारी (Shopping), लेन-देन, निवेश के साथ ही नौकरी और बिजनेस (New business) में नई शुरुआत करना फायदेमंद माना जाता है.
पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra June 2024) में किए गए कार्य हमेशा सुख, समृद्धि और सफलता प्रदान करते हैं. जानें जून में किस दिन रवि पुष्य योग बन रहा है, खरीदारी का मुहूर्त और इस दिन क्या-क्या करें.
रवि पुष्य नक्षत्र 2024 डेट (Ravi Pushya Nakshatra 2024 Date)
इस साल रवि पुष्य योग 9 जून 2024, रविवार को पड़ रहा है. रविवार को पुष्य नक्षत्र होने से रविपुष्य योग बन रहा है. इस योग में खरीदारी (Gold purchasing) से उन्नति होती है. यह धन को बढ़ाने वाला होता है.
रवि पुष्य योग में खरीदारी का मुहूर्त (Ravi Pushya Nakshatra 2024 Time)
- जून में पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 9 जून को रात 08 बजकर 20 मिनट पर होगी और इसका समापन 10 जून को रात 09 बजकर 40 मिनट पर होगा.
- रवि पुष्य नक्षत्र में खरीदारी के लिए 9 जून को रात 08.20 के बाद का समय सबसे अच्छा है.
पुष्य नक्षत्र के साथ कई दुर्लभ संयोग
रवि पुष्य योग अपने आप में पोषण करने वाला योग सर्वसिद्धकर योग माना गया है. ऐसे में इस दिन वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग का संयोग सोने पर सुहागा माना जा रहा है. रवि पुष्य योग पर बृहस्पति, सूर्य देव का प्रभाव रहता है, यही वजह है कि इस दौरान खरीदारी और मांगलिक कार्य सफल होते है. समृद्धि बढ़ती है.
रवि पुष्य नक्षत्र में क्या-क्या कर सकते हैं ? (Ravi Pushya Nakshatra Dos)
- रवि पुष्य नक्षत्र में सोना-चांदी, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जमीन, मकान, कपड़े, वाहन, फर्नीचर की खरीददारी करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है.
- जमीन में निवेश, नए कार्य की शुरुआत, नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो रवि पुष्य योग का दिन फायदेमंद साबित होता है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
- रवि पुष्य नक्षत्र में मांगलिक कार्य करने से उसमें सफलता मिलती है. जीवन सुखमय बनता है. धार्मिक अनुष्ठानों के लिए भी इस योग का चयन श्रेष्ठ माना जाता है.
- विद्या ग्रहण करना, या किसी नए शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेना, गुरू से मंत्र शिक्षा पाना और आध्यात्मिक उन्नति के लिए रवि पुष्य योग को सबसे अच्छा माना गया है.
June Calendar 2024: हिंदू कैलेंडर जून 2024, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.