Ravidas Jayanti 2024 Wishes: गुरू रविदास जयंती हर साल माघ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस दिन गुरू रविदास का जन्मोत्सव मनाया जाता है.रविदास जी का जन्म सीर गोवर्धनपुर गाँव में हुआ था. गुरू रविदास दी ने जातिवाद और अंधविश्वास के खिलाफ काम किया. गुरू रविदास जी ने भक्ति आंदोलन में भी योगदान दिया और यह कबीर जी के अच्छे दोस्त के रूप में पहचाने जाते हैं. उनकी जयंती के मौके पर उनके योगदान को याद करते हैं और उनको नमन करते हैं. इस खास मौके पर अपनों को आप इस पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं और बधाई दे सकते हैं.


कभी भी अपने अंदर अभिमान को जन्म न दें. एक छोटी सी चींटी शक्कर के दानों को बीन सकती है, लेकिन एक विशालकाय हाथी ऐसा नहीं कर सकता.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024





कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं, बल्कि अपने कर्म के कारण होता है. व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024





जीव को यह भ्रम है कि यह संसार ही सत्य है किंतु जैसा वह समझ रहा है वैसा नहीं है, वास्तव में संसार असत्य है.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024




भगवान उस ह्रदय में वास करते हैं जिसके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच या द्वेष नहीं है.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024




ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीन, पूजिए चरण चंडाल के जो होवे गुण प्रवीन.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024





हमें हमेशा कर्म करते रहना चाहिए और साथ-साथ मिलने वाले फल की भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि कर्म हमारा धर्म है और फल हमारा सौभाग्य.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024




अगर अच्छा नहीं कर सकते, तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुचाएं.
अगर फूल नहीं बन सकते हैं, तो कम से कम कांटे न बनें.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024




करम बंधन में बन्ध रहियो,
फल की ना तज्जियो आस,
कर्म मानुष का धर्म है,
संत भाखै रविदास.
Happy Guru Ravidas Jayanti 2024




जन्म जात मत पूछिए, का जात और पात।
रैदास पूत सम प्रभु के कोई नहिं जात-कुजात।।
गुरु रविदास जयंती 2024 की ढेरों शुभकामनाएं।।


यह भी पढ़े-


Ravidas Jayanti 2024: रविदास जयंती कब ? आज भी प्रसिद्ध है रविदास जी के ये 3 चमत्कार