Ravivaar Upay: अगर आपका जन्म भी रविवार के दिन हुआ है तो जरुर करें ये ये काम
Ravivaar Upay: रविवार का दिन बहुत खास होता है इस दिन सूर्य देव की आराधना की जाती है. साथ ही जानते हैं अगर आपका जन्म रविवार के दिन हुआ है तो आप कौन सा उपाय करें.
Ravivaar Upay: रविवार का दिन बेहद शुभ दिन माना गया है. इस दिन जन्में व्यक्तियों पर सूर्यदेव की विशेष कृपा होती है. ऐसा माना जाता है कि अगर आपका जन्म रविवार के दिन हुआ है तो आप हर काम में सफल होंगे. इस दिन जन्में व्यक्तियों को सूर्य देव की विशेष आराधना करने की जरुरत है. अगर आप रविवार के दिन सूर्य देव की आराधना करेंगे तो आपका भाग्य निश्चित ही बदल जाएगा.
रविवार के दिन सूर्य पूजा का विधान है. इस दिन सूर्य की विशेष पूजा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है. सूर्य को जल चढ़ाने के अनगिनत फायदे होते हैं. तो आप भी हर रोज अगर अगर मुमकिन नहीं हो तो रविवार के दिन जरुर सूर्य देव को जल चढ़ाए.
रविवार के दिन जन्मे लोग इस दिन क्या करें?
- इस दिन तांबे या किसी और धातु के सिक्के को बहते पानी में बहाएं.
- चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाएं.
- गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें.
- सूर्य को उच्च करने के लिए बहते जल में गुड़ और चावल प्रवाहित करें.
रविवार को दिन की शुरुआत कैसे करें?
- इस दिन सुबह उठते ही सूर्य देवता को जल चढ़ाए.
- सूर्य विष्णु जी का रुप हैं इसीलिए सूर्य पूजा अवश्य करें.
- रविवार के दिन गेंहू का दान जरुर करें ऐसा करने से अगर आप पर कोई दोष लगा है तो उसका निवारण हो जाएगा.
रविवार के दिन सूर्य देव की आराधना की जाती है. सूर्य को राजा कहा जाता है. सूर्य देव की कृपा जिस पर होती है वो जीवन में खूब तरक्की करता है और हमेशा निरोग रहता है. कुंडली में सूर्य शुभ स्थिति में हो तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है. वहीं सूर्य कमजोर या पीड़ित अवस्था में हो तो व्यक्ति बीमार रहता है और हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है.
ये भी पढ़ें
शनि के प्रकोप से बचाता है शनिवार का व्रत, जानें विधि और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.