Ravivar Upay: रविवार के दिन किस देवता की पूजा करने से भाग्य सोने सा चमकता है, जानें
Ravivar Upay: रविवार का दिन सोये हुए भाग्य को जागने के लिए उत्तम माना गया है, इस दिन विधि पूर्वक यदि इस देवता की पूजा करते है तो मान सम्मान में वृद्धि होती है.
Ravivar Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है. हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य की पूजा (Surya Dev) करने के लिए उचित माना जाता है. ग्रहों के राजा सूर्य देव शुभ फल प्रदान करते हैं तो आपकी किस्मत के तारे आपके पक्ष में हो जाते हैं और आपके बिगड़े काम बनने लगते हैं.
जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हैं, तो रविवार के दिन सूर्य देव के इन अचूक उपाय को करने से आप अपने जीवन में यश की प्राप्ति कर सकते हैं और अपने सोए भाग्य को जगा सकते हैं. जानते हैं रविवार के देवता सूर्य उपाय के अचूक उपाय.
रविवार उपाय (Ravivar Upay)-
- रविवार के दिन नहा धोकर, साफ वस्त्र पहनकर सूर्य देव ज ल अर्पित करें.
- वैसे हर रोज सूर्य को अर्घ्य देता लाभकारी होता है लेकिन अगर आप रोज नहीं दे पर रहे तो रविवार के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य जरुर दें.
- सूर्य को अर्घ्य देते समय तांबे के कलश का प्रयोग करें.
- तांबे के कलश में रोली, चावल, फूल और मिश्री डाल कर जल अर्पित करें.
- सूर्य देव को कभी भी खाली जल नहीं देना चाहिए.
- सूर्य देव को अर्घ्य देते समय सूर्य देव के प्रिय मंत्रों का जाप अवश्य करें.
- सूर्य देव के प्रिय मंत्र हैं-ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः
- रविवार के दिन गायत्री मंत्र का जाप जरुर करें. गायत्री मंत्र के जाप से शांति मिलती है, कोशिश करें 108 बार इस मंत्र का जाप करें.
- रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी आटे का दीपक जलाएं और सूर्य देव की आराधना करें, ऐसा करने से सूर्य देव का आशीर्वाद सदैव के लिए बना रहता है.
- रविवार के दिन झाड़ू जरुर खरीदें और झाड़ू को सोमवार के दिन झाड़ू का दान करें.
ये भी पढ़ें
सपने में कुत्ते को देखना क्या जीवन में किसी बड़ी घटना का संकेत है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.