Ravivar Upaye: जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने में मदद करेंगे रविवार के उपाय, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा
Suryadev Upaye: रविवार का दिन सूर्य देव की उपासना का दिन कहा जाता है. इस दिन भगवान सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है. इसलिए रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है.
Sunday Suryadev Remedy: रविवार का दिन सूर्य देव की (Sunday Surya Dev Puja) उपासना का दिन कहा जाता है. इस दिन भगवान सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है. इसलिए रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. कहते हैं कि पूरा हफ्ता अगर आप सूर्य देव को जल अर्पित न कर सकें तो रविवार के दिन सूर्यदेव को जल जरूर अर्पित करें. इस दिन सूर्य देव को जल अर्पित करने से मनुष्य को कई गुना फल प्राप्त होता है. इतना ही नहीं, ज्योतिषियों का कहना है कि अगर रविवार के दिन कुछ विशेष उपाय कर लिए जाएं तो हर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और जीवन में खुशहाली लाई जा सकती है. आइए जानते हैं रविवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में...
रविवार के उपाय (Sunday Upaye)
1. कहते हैं अगर रविवार के दिन आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो गाय को रोटी खिलाकर जाएं. ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलती है.
2. रविवार के दिन तांबे के लौटे में जल लेकर उसमें कुमकुम मिलाकर बरगद के पेड़ में जल अर्पित करने से लाभ होता है. हल्दी से बड़ के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं.
3. रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों के माथे पर चंदन का तिलक लगाएं.
4. कहते हैं कि रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाने से शुभ फलदायी होती है. इस दिन चीटियों को शक्कर खिलाना भी शुभ माना जाता है.
5. जीवन में समृद्धि और खुशहाली के लिए शुद्ध कस्तूरी को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने की सलाह दी जाती है.
6. कहते हैं कि रविवार के दिन पैसों से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है.
7. सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए इस दिन आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए.
रविवार के दिन क्यों की जाती है सूर्य देव की उपासना
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है या अशुभ घर में विराजमान है तो इस स्थिति में सूर्यदेव की अराधना बेहद जरूरी है क्योंकि रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है. इसलिए इस दिन सूर्य देव के निमित्त कुछ विशेष उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से शुभ फल मिलता है. न सिर्फ व्यक्तिगत कारणों के कारण बल्कि घर में लोगों के बीच आपसी प्रेम बनाए रखने और मान सम्मान की प्राप्ति के लिए भी रविवार के दिन सूर्यदेव की उपासना करनी जरूरी है.
Sarva Pitru Amavasya 2021: 11 साल बाद बन रहा है खास योग, ये उपाय दूर कर सकता है धन की कमी