Hanuman Chalisa: मंगलवार को हनुमान जी का दिन भी कहा जाता है. इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. मंगलवार को लोग हनुमान जी के नाम का व्रत भी रखते हैं. सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का जो लोग नित्य पाठ करते हैं उन पर हनुमान जी की कृपा सदैव ही बनी रहती है.

हनुमान चालीसा के पाठ से लाभ

मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को कई गुना लाभ मिलता है. इसमें 40 छंद होने के कारण इसे चालीसा कहा जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से भगवान हनुमान बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त होती है. वहीं घर में कुछ भी अनिष्ठ नहीं होने देते हैं.

ऐसे करें हनुमान चालीसा का पाठ

हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए विशेष कुछ करने जरूरत नहीं होती है. व्यक्ति कहीं भी और किसी भी समय हनुमान चालीसा का पाठ कर सकता है. इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हनुमान चालीसा अशुद्ध न हो. पाठ करते समय ध्यान भंग नहीं होना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से करना चाहिए तभी इसका लाभ मिलता है.

हनुमान चालीसा के ये छंद हैं खास

किसी बुरी लत और संगत को छोड़ने में दिक्कत आ रही है तो इस छंद को पढ़ें-



महाबीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी



किसी प्रकार की बंदिश महसूस हो रहो तो इसे पढ़ें-



जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बन्दि महा सुख होई.



भय सताने लगे तो इसे पढ़ें-



सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना.



कार्य की सफलता के लिए यह पढ़ें-



और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै.



पढ़ाई में मन न लगे तो इसे पढ़ना चाहिए-



बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार.



कार्य पूरा करने में बाधा आ रही है तो इसे पढ़ें-



भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचन्द्र के काज संवारे.



रोग को दूर करने के लिए यह पढ़ें-



नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरन्तर हनुमत बीरा.