Shakun Shastra: घर पर चीटियों का निकलना शुभ या अशुभ, क्या कहता है शकुन शास्त्र
Shakun Shastra: घर पर लाल और काली रंग की चीटियां देखने को मिलती है. शकुन शास्त्र में घर पर चीटियों के निकलने से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है.
Shakun Shastra for Ants at Home: घर पर चीटियों का निकलना साधारण बात लग सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीटियों का घर पर निकलना शुभ-अशुभ संकेतों से जुड़ा होता है. आमतौर पर काली और लाल रंग की चीटियां देखने को मिलती है. अगर आपके घर पर भी ऐसी चीटियां दिखाई दे रही है तो इसे अकारण न समझें. शकुन शास्त्र में इन दों रंगों की चीटियों के बारे में बताया गया है, जिनसे शुभ-अशुभ संकेत जुड़े होते हैं.
चीटियों से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत
- काली चीटियों के निकलने का क्या है संकेत- काली चीटियों को शकुन शास्त्र में शुभ माना गया है. अगर आपके घर पर काली रंग की चीटियां निकल रही है तो इसे इस बात का संकेत माना जाता है कि घर पर सुख-समृद्धि आने वाली है. साथ ही यह इस बात का भी शुभ संकेत है कि आपके भौतिक सुखों में वद्धि होने वाली है. काली चीटी अगर किसी अनाज में दिखे तो इसे और भी शुभ माना जाता है. अगर घर पर काली चीटियां दिखे तो इन्हें शक्कर या आटा आदि खिलाएं.
- काली चीटियों के निकलने का क्या है संकेत- शकुन शास्त्र में घर पर लाल चीटियां निकलना अशुभ माना जाता है. इसे घर पर आने वाले संकटों का संकेत माना जाता है. अगर घर पर लाल रंग की चीटियां निकल रही है तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही आर्थिक खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
शकुन शास्त्र के अनुसार चीटियों के शुभ-अशुभ दिशा
- काली चीटियां यदि उत्तर दिशा की ओर से आए तो यह अत्यंत ही शुभ होता है.
- वहीं लाल चीटियां यदि पूर्व दिशा से आए तो यह अशुभ होता है.
- पश्चिम दिशा से लाल चीटियों का आना शुभ होता है. यह इस बात का संकेत होता है कि आप किसी यात्रा के लिए जा सकते हैं.
- चीटियों का ऊपर से नीचे की तरफ आना भी शुभ होता है.
- वहीं अगर चीटियां नीचे से ऊपर की ओर जाए तो इसे जीवन में होने वाली उन्नति और प्रगति का संकेत माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Swastik Sign: स्वास्तिक में होता है श्री गणेश का वास, वास्तु दोष भी होते हैं दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.