Relationship Tips: हैप्पी मैरिड लाइफ का है ये सरल और आसान मंत्र, बस इन 5 बातों को जीवन में उतार लें
Relationship Tips: पत्नी-पत्नी में खट्टी-मीठी नोकझोंक आम बात है. लेकिन पति-पत्नी कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो छोटी-मोटी लड़ाई बड़े विवाद में बदल सकती है और इसका असर वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है.
Relationship Tips: हम समाज में रहकर कई रिश्तों में बंधे होते हैं और सभी रिश्तों को निभाने का अलग-अलग तरीका होता है. लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जो सभी रिश्तों में खास और अनमोल होता है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इस खास रिश्ते की नींव भी मजबूत रहे.
हिंदू धर्म में जब लड़का-लड़की का विवाह होता है तो ऐसा कहा जाता है कि, दोनों केवल इस जन्म नहीं बल्कि अगले सात जन्मों तक के रिश्ते में बंध गए हैं. कहा जाता है कि पति-पत्नी एक गाड़ी के दो पहिए होते हैं. इसलिए अगर एक पहिया भी टूट गया तो वैवाहिक जीवन की यह गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है. इसलिए पति-पत्नी हमेशा अपने रिश्तों में प्यार, भरोसा, साझेदारी, समझदारी और आदरभाव के जरिए अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करें.
वैवाहिक रिश्ते में क्यों कम हो जाता है प्रेम
कभी-कभी ऐसा होता है कि, शुरुआत में तो वैवाहिक जीवन में सबकुछ सही रहता है. लेकिन बाद में धीरे-धीरे रिश्ते में कड़वाहट पैदा होने लगती है जोकि पति-पत्नी के बीच दूरी का कारण बनती है. इसके कई कारण हो सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार, कई बार रिश्तों के बीच कड़वाहट पैदा होने का कारण ग्रहों की दशा और ग्रह दोष भी होते हैं. लेकिन समय रहते अगर आप इन दोषों को दूर कर लें तो इससे वैवाहिक जीवन में फिर से प्रेम की ज्योति प्रज्वलित हो सकती है.
शास्त्रों में कुछ ऐसे मंत्रों और उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे पति-पत्नी के रिश्ते के बीच की दूरी को दूर किया जा सकता है. वैवाहिक रिश्ता मजबूत रहे और पति-पत्नी के बीच हमेशा प्यार बना रहे, इसके लिए आज आपको जरूरी उपायों और मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिससे पति-पत्नी के वैवाहिक रिश्ते में फिर से मिठास आ जाएगी.
खुशहाल वैवाहिक जीवन के उपाय (Happy Married Life Upay)
- शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा करें और उन्हें गुलाब का फूल अर्पित करें. पूजा के बाद इस फूल को आप अपने बेडरूम में रखें.
- पति-पत्नी रोज एक साथ पूजा-पाठ नहीं कर पाते हैं. लेकिन पति-पत्नी यह कोशिश करे कि एक साथ मंदिर जरूर जाएं. मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें. कम से कम ऐसा सप्ताह में एक दिन जरूर करें.
- गुलाबी स्फटिक (लव स्टोन) को अपने कमरे में रखें. इससे निकलने वाली तरंगे मन-मस्तिष्क को प्रभावित करती है और आसपास सकारात्मक माहौल बनाती है.
- पति-पत्नी अपने बेडरूम को गुलाब-रजनीगंधा जैसे सुगंधित फूल से सजाएं. साथ ही बेडरूम में राधा-कृष्ण, जोड़े में हंस या खेलते हुए डॉल्फिन की फोटो रखें.
- वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि, रिश्तों में दूरी का अहम कारण नकारात्मक ऊर्जा भी है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि, पति-पत्नी का कमरा हमेशा साफ-सुथरा हो. पलंग के नीचे कचरा, जूते-चप्पाल या टूटी-फूटी चीजों को नहीं रखें.
खुशहाल वैवाहिक जीवन के मंत्र (Happy Married Life Mantra)
- वैवाहिक जीवन में चल रही समस्या को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें और भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करें.
- ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और प्रेम संबंधों का कारक माना गया है. कुंडली में शुक्र के मजबूत होने से रिश्तों में मिठास रहती है. शुक्रवार के दिन आप शुक्र ग्रह के मंत्र ‘ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:’ का जाप करें. इससे रिश्तों में मजबूती आएगी और रिश्तो में चल रही समस्याओं का समाधान होगा.
- वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहे इसके लिए शुक्रवार के दिन पति-पत्नी एक साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. साथ ही इस दिन ‘ओम लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र का जाप करें.
- भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से भी वैवाहिक रिश्ता मजबूत होता है. इसलिए पति-पत्नी को एक साथ शिव-पार्वती की पूजा करनी चाहिए और पूजा में ‘ओम् नम: संभवाय च मयो भवाय च नम: शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
- वैवाहिक रिश्ते को सफल बनाने के लिए कामदेव और रति की पूजा करनी चाहिए. इससे आपसी प्रेम बढ़ता है और जीवन में चल रही समस्याएं दूर होती है. पूजा के साथ ही आप ‘ओम कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्’ मंत्र का जाप भी करें. इससे जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मधुर बनता है.
ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण अक्टूबर में कब ? जानें भारत में सूतक काल का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.