Religion Quiz: शनि देव से जुडे़ प्रश्नों के उत्तर क्या जानते हैं?
Religion Quiz: ज्योतिष में शनि को कर्मशील ग्रह माना जाता है. शनि देव को सूर्यदेव का सबसे बड़ा पुत्र और कर्मफल दाता माना जाता है. शनि देव को न्याय का देवता भी कहा जाता है.
Religion Quiz: शनि, सूर्य से छठा ग्रह है. यह बृहस्पति के बाद सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है. यह एक विशाल गैस है. शनि की औसत त्रिज्या पृथ्वी से लगभग साढ़े नौ गुना है. इसका पृथ्वी के औसत घनत्व का केवल एक-आठवां हिस्सा है. ज्योतिष में, शनि को कर्मशील ग्रह माना जाता है. शनि देव को सूर्यदेव का सबसे बड़ा पुत्र और कर्मफल दाता माना जाता है.
शनि देव को न्याय का देवता भी कहा जाता है. व्यक्ति के कर्मों के अनुसार, शनि देव लोगों को उचित फल और दंड देते हैं. शास्त्रों के मुताबिक, शनि देव भगवान सूर्य और माता छाया के पुत्र हैं. शनि देव का वर्ण कृष्ण है और यह कौए की सवारी करते हैं.
(A) सूर्यदेव का
(B) जलदेव का
(C) अग्निदेव का
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(A) सूर्यदेव का
(A) प्रेम का देवता (B) न्याय का देवता (C) काम का देवता (D) उपरोक्त सभी उत्तर-(B) न्याय का देवता
(A) दान (B) जावन (C) मोक्ष (D) उपरोक्त सभी उत्तर-(C) मोक्ष
(A) कौए (B) कबूतर (C) चील (D) उपरोक्त सभी उत्तर-(A) कौए
(A) भगवान अग्नि और माता छाया (B) जल भगवान और माता छाया (C) भगवान सूर्य और माता छाया (D) उपरोक्त सभी उत्तर-(C) भगवान सूर्य और माता छाया