Budh Dosh: बुध दोष को इस विधि से करें दूर, नहीं तो पद, प्रतिष्ठा, यश और बल में होगी कमी
Budh Dosh: जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध नकारात्मक स्थान पर होते हैं अर्थात बुध दोष होता है, तो ऐसे व्यक्ति के मान-सम्मान, धन-वैभव, यश, पद, प्रतिष्ठा में कमी आती है. आइये जानें बुध दोष को दूर करने के सरल उपाय
![Budh Dosh: बुध दोष को इस विधि से करें दूर, नहीं तो पद, प्रतिष्ठा, यश और बल में होगी कमी Remove Budh Dosh with this vidhi otherwise there will be a decrease in prestige wealth fame and power Budh Dosh: बुध दोष को इस विधि से करें दूर, नहीं तो पद, प्रतिष्ठा, यश और बल में होगी कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/843fffa568c11f07c4d72070a004f7cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budh Dosh: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को शुभ फल देने वाले ग्रहों की श्रेणी में रखा जाता है. परन्तु जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष युक्त स्थान पर हैं. ऐसे व्यक्तियों को अनेकों समस्याओं का समाना करना पड़ता है. उनके मान-सम्मान, यश, धन, पद और प्रतिष्ठा में कमी होती है. ज्योतिष शास्त्रियों के द्वारा कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं. जिनको करने से बुध दोष को दूर किया जा सकता है.
बुध दोष दूर करने के उपाय
1- बुध ग्रह के दोष को अपनी वाणी पर नियंत्रित करके दूर किया जा सकता है. क्योंकि बुध के शुभ प्रभाव से व्यक्ति में बोलने की क्षमता विकसित होती है.
2- बुध के दोषों को दूर करने के लिए व्यक्ति को अपनी बहन, मौसी और बुआ से संबंध अच्छे और सुन्दर रखने चाहिए.
3- जिन लोगों पर बुध दोष है. उन्हें अपने जीवन में ईमानदारी और सच्चाई को अपनाना चाहिए, क्योंकि ईमानदारी और सच्चाई छोड़ देने से व्यक्ति पर बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव पड़ता है.
4- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं तथा साबूत हरी मूंग का दान करें.
5- मान्यता है कि नाक छिदवाने से बुध का दोष दूर होता है.
6- घर की पूर्व दिशा में लाल रंग का झंडा लगाएं. ऐसा करके बुध दोष को दूर किया जा सकता है.
7- बुध दोष को दूर करने के लिए मां दुर्गा की उपासना करनी चाहिए तथा “ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
8- बुध दोष से परेशान व्यक्ति को स्वर्ण आभूषण धारण करना चाहिए.
9- बुध दोष से पीड़ित व्यक्ति को भूलकर भी हरे रंग के कपड़े और वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)