Gupt Navratri 2023: गुप्त नवरात्रि कल से शुरू हो रही है. इस दिन देवी साधना का विधान है. लेकिन माना जाता है इस दिन देवी की साधना किसी को बता कर नहीं की जाती. इसलिए इसे गुप्त नवरात्रि का नाम दिया गया है.जितनी अधिक गोपनीयता इस साधना की होगी उसका फल भी उतनी ही जल्दी मिलेगा.


गुप्त नवरात्रि को तंत्र मंत्र के साधकों के लिए प्रमुख माना गया है. जबकि ये पूरी तरह सत्य नहीं है. गुप्त नवरात्रि में भी आप मां दुर्गा की आराधना कर सकते हैं. देवी को किसी भी रूप में पूजा जाए हर रूप में ही माँ अपनी कृपा अपने भक्तों पर बरसती हैं उनको संकट से बचाती हैं और दरिद्रता का नाश करतीं है.


आकस्मिक संकट से बचाव


अगर आपको किसी भी तरह के डर का सामना करना पड़ता है या फिर  आकस्मिक संकट जैसे-यात्रा, दुर्घटना आदि का भय रहता है तो इस मंत्र का जाप गुप्त नवरात्रि में पूरे 9 दिन तक करें. माना जाता है इस मंत्र का जाप करने से आपको किसी भी प्रकार के आकस्मिक संकट से छुटकारा मिल जाएगा.


मंत्र - शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे। सर्वस्यार्तिहरे देवी नारायणि नमोऽस्तुते।।


दरिद्रता का नाश


अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं, या आर्थिक तंगी का सामना कर रहें हैं तो या फिर रूपये-पैसों की हमेशा कमी बनी रहती है तो ऐसे में 



  • नवरात्रि स्थापना के दिन सुबह 12 बजकर 28 मिनट पर घर के मंदिर में एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं.

  • उस पर तांबे की एक थाली रख दें.

  • फिर उस थाली में केसर से ‘श्री’ लिखकर पुष्प अर्पित करें.

  • इसके बाद केसर से 11 लक्ष्मीदायक कौड़ियों को रंगकर थाली में स्थापित करें.

  • फिर एक दक्षिणावर्ती शंख में केसर मिश्रित जल भरकर कौड़ियों का पूजन करें.पूजन के बाद इस मंत्र का जाप करें -


दुर्गेस्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।दारिद्रय दुख भयहारिणी कात्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदाडडर्द्रचिता।। 


आपको बता दें की इस मंत्र रोज एक माला जाप करें. यह प्रयोग नित्य नौ दिनों तक दोहराएं. दशमी के दिन कौड़ियों को पीले वस्त्र में लपेटकर अपने अलमारी या धन रखने वाले स्थान पर दें. ऐसी मान्यता है की इस प्रयोग को करने से से दरिद्रता दूर होकर लक्ष्मी का आगमन होने लगता है.


तो अगर आप भी इन में से किसी भी समस्या से ग्रहसीत हैं तो भी इस गुप्त नवरात्रि इन उपाय से अपनी जिंदगी संवार सकते हैं.


 Solah Shringar: सुहागिन महिलाएं क्यों पहनती हैं चूड़ियां, धार्मिक के साथ है वैज्ञानिक पहलू भी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.