घर में जब घटित होने लगें ये बुरी घटनाएं तो समझ लें कुछ बुरा होने वाला है, ये हैं बचने के उपाय
जब घर में ऐसे लक्षण दिखाई देने लगे तो समझ लेना चाहिए कि कुछ गड़बड़ है. इसलिए तत्काल उपाय करना चाहिए. समय रहते उपाय न किए जाने से कुछ भी अनिष्ट हो सकता है.
![घर में जब घटित होने लगें ये बुरी घटनाएं तो समझ लें कुछ बुरा होने वाला है, ये हैं बचने के उपाय Remove negative energy from home these are Astro remedies Grah Nakshtr Jyotish घर में जब घटित होने लगें ये बुरी घटनाएं तो समझ लें कुछ बुरा होने वाला है, ये हैं बचने के उपाय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15020958/Vastu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astro Tips: घर में जब अचानक बुरी चीजों का घटित होना शुरू हो जाए तो सावधान हो जाना चाहिए. ऐसा ग्रहों के अशुभ होने और पितृदोष के कारण होता है. इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन लापरवाही घातक हो सकती है. इसलिए लक्षणों के आधार उनका उपाय किया जाना बहुत ही जरुरी है.
ये लक्षण दिखाए देने लगेंं घर के बड़े सम्मान में कमी आने लगे. घर का पालतू जानवर बीमार रहने लगे. बच्चों की पढ़ाई में बाधा और तनाव की स्थिति के साथ साथ कलह शुरू हो जाए तो समझ लेना चाहिए कि घर में कोई नकारात्मक एनर्जी का प्रवेश हो चुका है. ऐसी स्थिति में बच्चे बीमार पढ़ने लगते हैं. कर्ज की स्थिति बनने लगती हैं. घर के मुखिया को कोई न कोई परेशानी घेरे रहती है. ये सब लक्षण नजर आने पर तत्काल उपाय शुरू कर देना चाहिए.
इन बातों का रखना चाहिए ध्यान जब घर में अशुभ घटनाओं का घटना शुरू हो जाए तो सर्वप्रथम स्वच्छता पर ध्यान दें. घर में टूटी-फूटी चीजों का प्रयोग बंद कर दें. फटे हुए वस्त्रों को हटा देना चाहिए. फटी हुई बैडसीट नहीं बिछानी चाहिए. छत पर कबाड को जमा न करें.
ये उपाय करें, दूर होंगी परेशानी
- भोजन बनाते समय पहली रोटी का आधा गाय को खिलाएं दूसरे हिस्से के दो टुकड़े कर एक कुत्ता और दूसरा कौवा को खिलाएं.
- हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का नियमित पाठ करें.
- घर में शराब,मांस का सेवन न करें.
- घर में गायत्री मंत्र जाप करें या सुनें.
- सुबह शाम घर में पूजा करें, दीपक और अगरबत्ती जलाएं.
- शाम को मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं.
- बुराई और नकारात्मक बात और बिचारों का त्याग करेंं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)