Rishi Panchami 2024: ऋषि पंचमी हरतालिका तीज (Hartalika teej) के दो दिन बाद और गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) के एक दिन यानि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति जन्म-मरण के मुक्त होने और रजस्वा के दोषों से मुक्ति पाने के लिए ​ऋषि पंचमी का व्रत किया जाता है. महिलाओं के लिए ये व्रत बहुत खास है. जानें ऋषि पंचमी 2024 में कब है, नोट करें डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व.


ऋषि पंचमी 2024 डेट (Rishi Panchami 2024 Date)


ऋषि पंचमी व्रत 8 सितंबर 2024 रविवार को किया जाएगा. महिलाएं ऋषि पंचमी व्रत के दौरान गंगा स्नान करें तो इसकाफल कई गुना बढ़ जाता है. ऋषि पंचमी पर इस मंत्रों का जाप करना शुभ माना गया है.


कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोय गौतम:।


जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषय: स्मृता:।।


गृह्णन्त्वर्ध्य मया दत्तं तुष्टा भवत मे सदा।।


ऋषि पंचमी 2024 मुहूर्त (Rishi Panchami 2024 Muhurat)


पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 7 सितंबर 2024 को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर शुरुआत होगी और इसका समापन 8 सितंबर 2024 को रात 07 बजकर 58 मिनट पर होगा.



  • ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त - सुबह 11.03 - दोपहर 01.34


क्यों किया जाता है ऋषि पंचमी व्रत ? (Why womens do Rishi Panchami vrat)


ऋषि पंचमी व्रत का संबंध महिलाओं के मासिक धर्म से भी जुड़ा है. हिंदू धर्म में महिलाओं को महावारी के दौरान धार्मिक कार्य करने की मनाही है. मान्यता है कि अगर महिलाओं से महावारी के समय धर्म से जुड़े कार्य हो जाएं या अनजाने में कोई गलती हो जाए तो ऋषि पंचमी व्रत कर सप्त ऋषि की पूजा करने उन दोषों से मुक्ति पाई जा सकती है.


ऋषि पंचमी पर पूजा कैसे करें (Rishi Panchami Puja vidhi)


इस दिन सुबह स्नान कर अपने घर के शुद्ध स्थल में हरिद्रा आदि से चौकोर मण्डल बनाकर उसपर सप्तर्षियों की स्थापन करें और गंध, पुष्प, धूप, दीप तथा नैवेद्यादि से पूजन करें अर्घ्य दें.  इसके बाद अकृष्ट (बिना बोयी हुई) पृथ्वी में पैदा हुए शाकादि का आहार करके ब्रह्मचर्य पालन पूर्वक व्रत करें. इस साल सात वर्ष कर के आठवें वर्ष में सप्तर्षियों की सुवर्णमय सात मूर्ति बनवाकर कलश-स्थापन करके यथाविधि पूजन कर सात गोदान और सात युग्मक ब्राह्मण- भोजन कराके उनका विसर्जन कर दें.


September Grah Gochar 2024: सितंबर में सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर, इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.