Rose Day 2024: प्यार-मोहब्बत वाला सप्ताह वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत रोज डे यानी गुलाब दिवस (Rose Day) से मानी जात है, जिसकी शुरुआत आज 7 फरवरी से हो चुकी है. हर साल 7 फरवरी के दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन प्रेमी जोड़े, पति-पत्नी एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्रेम जाहिर करते हैं. इसका कारण यह है कि गुलाब के फूल को प्रेम, सुंदरता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.


लेकिन इसी के साथ धार्मिक रूप से भी गुलाब के फूल का काफी महत्व होता है और पूजा-पाठ में गुलाब के फूल चढ़ाए जाते हैं. पूजा के दौरान फूल चढ़ाने का विधान है. वहीं भगवान को उनके प्रिय फूल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं. आइये जानते हैं किन देवी-देवताओं की पूजा में गुलाब का फूल चढ़ाया जाता है. साथ ही जानते हैं गुलाब के फूल का ज्योतिषीय महत्व-


गुलाब के फूल का ज्योतिषीय और वास्तु महत्व  


पूजा पाठ जैसे अनुष्ठान बिना फूल के अधूरी मानी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुलाब का फूल कई देवी-देवताओं को बहुत पसंद है. खासकर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा में गुलाब का फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है. वहीं गुलाब फूल की खुशबू का संबंध शुक्र ग्रह से होता है और लाल रंग के गुलाब फूल का संबंध मंगल ग्रह से होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कमरे में गुलाब के ताजे फूल रखने से वातारण सकारात्मक होता है और आपसी रिश्ते में प्यार बढ़ता है. साथ ही घर के उत्तर या पूर्व दिशा में इसका पौधा लगाना अच्छा माना जाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है और आर्थिक समृद्धि में वृद्धि होती है.


किन देवी-देवताओं को प्रिय है गुलाब


हनुमानजी को गुलाब का फूल चढ़ाने के कई लाभ हैं. 11 मंगलवार तक ताजे लाल गुलाब के फूल हनुमान जी को चढ़ाने से मनोरथ पूर्ण होते हैं.
भगवान शिव को सफेद या लाल गुलाब का फूल चढ़ाया जाता है.
मां दुर्गा को भी लाल रंग के गुलाब का फूल चढ़ाना शुभ होता है.
देवी लक्ष्मी को कमल के साथ ही गुलाब का फूल भी प्रिय है. लक्ष्मी जी को गुलाब चढ़ाने से घर पर सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
श्रीकृष्ण की पूजा में भी गुलाब के फूल चढ़ाए जाते हैं. इससे पारिवारिक क्लेश दूर होता है.
भगवान विष्णु की पूजा में भी गुलाब के फूल अर्पित किए जाते हैं.


इन बातों का रखें ध्यान-



  • भगवान को फूल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि फूल की डाली में कांटे न हों.

  • पूजा में कभी भी काले रंग के गुलाब के फूल का इस्तेमाल न करें. इसे अशुभ माना जाता है.

  • पूजा-पाठ में हमेशा ताजे गुलाब के फूल ही चढ़ाएं. भगवान को बासी या मुरझाए फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.


ये भी पढ़ें: Astrology: आपकी सुंदर त्वचा पर दाग लगा सकता है ये ग्रह, दमकती और खिलखिलाती स्किन के लिए ऐसे करें मजबूत









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.