महादेव के आंसुओं से उपजे रुद्राक्ष को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है. रुद्राक्ष पहनने के कई फायदे बताए है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे पहनने से कई संकटों से बचा जा सकता है. रुद्राक्ष व्यक्ति की सोच को सकारात्मक बनाता है. लेकिन रुद्राक्ष तभी शुभ फल देता है, जब इसे विधि-विधान के साथ पहना जाता है. इतना ही नहीं, मान्यता है कि इसे धारण करने के बाद व्यक्ति को जरूरी नियमों का पालन जरूरी है. वरना रुद्राक्ष अपवित्र हो जाता है. 


ये लोग न पहनें रुद्राक्ष


ऐसी मान्यता है कि बच्चे के जन्म के बाद कुछ समय तक मां और बच्चा अशुद्ध होते हैं. ऐसे में मां गलती से भी रुद्राक्ष धारण न करें. ये भी कहा जाता है कि रुद्राक्ष धारण किए हुए लोगों को इन लोगों के कमरे में भी नहीं जाना चाहिए. अगर आप इन लोगों के कमरे में जा रहे हैं, तो रुद्राक्ष को उतार कर रख दें. 


इस दौरान न पहनें रुद्राक्ष 



  • जिन जातकों ने रुद्राक्ष धारण किया हुआ है, वे भूलकर भी ध्रूमपान या फिर मांसाहार न करें. ऐसा करने से रुद्राक्ष अपवित्र हो जाता है. इससे आपको कोई फायदा नहीं होता बल्कि नुकसान होता है. 

  • ऐसी मान्यता है कि सोते समय भी रुद्राक्ष धारण न करें. रात को सोने से पहले उतार कर तकिए के नीचे रख दें. ऐसा करने से मन शांत रहता है और बुरे सपने नहीं आते. 

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शवयात्रा में भी रुद्राक्ष पहनकर न जाएं. इससे रुद्राक्ष अशुद्ध हो जाता है, जो कि जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


कुंडली में कमजोर चंद्रमा के ये हैं लक्षण, मजबूत करने के लिए कर लें ये उपाय


नौकरी को लेकर हैं परेशान तो बरगद के वृक्ष के ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, आजमा कर देखें