Safala Ekadashi 2021: पौष माह (Paush Month) के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी (Safala Ekadashi 2021) के नाम से जाना जाता है. इस बार सफला एकादशी 30 दिसंबर (Safala EKadashi Vrat 2021) के दिन पड़ रही है. ये एकादशी साल 2021 की आखिरी एकादशी है. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु (Lord Vishnu Puja) जी और माता लक्ष्मी जी की पूजा (Lakshmi Ji Puja) अराधना की जाती है. कहते हैं कि सफला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सहस्त्र वर्षों की तपस्या के समतुल्य फल प्राप्त होता है. वहीं, व्यक्ति को मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. 


सफला एकादशी का व्रत (Safala Ekadashi Vrat) करते समय नियमों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. कहते हैं कि सफला एकादशी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को समस्त संकटों से छुटकारा मिलता है. एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) सभी व्रतों में सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है. अगर आप भी ऋष्टि के पालन कर्ता श्री हरि की कृपा पाना चाहते हैं, तो सफला एकादशी के दिन इन उपायों (Safala Ekadashi Remedy) को अवश्य करें.  


सफला एकादशी उपाय (Safala Ekadashi Upay)


- मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को सामर्थ्य और आर्थिक स्थिति के अनुरूप दान अवश्य दें. 


- कहते हैं कि इस दिन घर या घर की छत पर पीला ध्वज जरूर लगाएं. ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है.


- धार्मिक मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है. श्रीहरि विष्णु जी को तुलसी दल अति प्रिय है. इसलिए कहते हैं कि एकादशी के दिन तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. 


- एकादशी के दिन घर की उत्तर दिशा में गेंदे का फूल लगाना भी शुभ माना जाता है. 


- शास्त्रों के अनुसार आंवले के पौधे में भगवान विष्णु जी का वास होता है. अतः एकादशी के दिन घर में आवंले का पौधा भी लगा सकते हैं. 


- सफला एकादशी के दिन तुलसी पत्र युक्त खीर बनाएं और भगवान विष्णु को अर्पित करें. इससे भगवान श्री हरि बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.  


- सफला एकादशी पर गरीबों को पीले रंग का वस्त्र, अन्न और पीले रंग की चीजें भेंट करें. 


- इस दिन पीले वस्त्र धारण करें. भगवान श्रीहरि की पूजा पीले फल, फूल, धूप-दीप, दूर्वा, अगरबत्ती आदि चीजों से करें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.