Safala Ekadashi 2022: जीवन में होना चाहते हैं 'सफल' तो सफला एकादशी पर कर लें ये उपाय, मेष राशि वाले लगाएं गुड़ का भोग
Safala Ekadashi 2022: सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर 2022 को है. सफला एकादशी पर अगर राशि अनुसार उपाय किए जाए तो विशेष मनोकामना पूर्ण होती है. आइए जानते हैं.

Safala Ekadashi 2022 Upay: पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी यानी कि सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर 2022 को है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से असंभव कार्य भी सफल हो जाते हैं. शास्त्रों में बताया गया है सफला एकादशी पर अगर राशि अनुसार उपाय किए जाए तो विशेष मनोकामना पूर्ण होती है. आइए जानते हैं.
सफला एकादशी पर राशि अनुसार उपाय:
- मेष राशि (Aries)- इस राशि के लोग भगवान विष्णु को पूजा में गुड़ का भोग अर्पित करें. सुख-समृद्धि के लिए ये उपाय लाभकारी रहेगा.
- वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वाले सफला एकादशी पर लक्ष्मी-नारायण को प्रसन्न करने के लिए घर की पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं. रोजाना सुबह-शाम तुलसी का पूजन करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है
- मिथुन राशि (Gemini)- सफला एकादशी पर आंवले के वृक्ष में जल अर्पित कर, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना मिथुन राशि वालों को धन लाभ का सुख देता है.
- कर्क राशि (Cancer)- सफला एकादशी पर वृश्चिक राशि के लोग विष्णु चालीसा का पाठ करें. कहते हैं इससे लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिलता है, विवाह में आ रही बाधा दूर होती है.
- सिंह राशि (Leo)- सफला एकादशी पर सिंह राशि वाले भगवान विष्णु को पीला और माता लक्ष्मी को लाल चंदन चढ़ाएं. ये उपाय स्वास्थ लाभ प्रदान करेगा. बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
- कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के लोग खुशहाल वैवाहिक जीवन पाने के लिए भृंगराज, कुशा, अपामार्ग में से किसी एक पौधे की पत्तियां विष्णु जी को पूजा में चढ़ाएं. इससे पति-पत्नी के बीच की दूरियां खत्म होती है.
- तुला राशि (Libra)- तुला राशि के लोग दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिए सफला एकादशी पर भगवान विष्णु के समक्ष 16 बत्तियों वाला घी का दीपक लगाएं. अब एक-एक पीले फूल श्रीहरि के 24 अवतार का स्मरण कर चढ़ाते जाएं. शाम को इन्हें बहते पानी में प्रवाहित कर दें.
- वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशि के लोग साल 2022 की अंतिम एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में दूध और गंगाजल डालकर श्रीहरि का अभिषेक करें. ऐसा करने पर मानसिक तनाव दूर होता है. अटके हुए काम पूरे हो जाते हैं.
- धनु राशि (Sagittarius)- सफला एकादशी पर धनु राशि वाले सुयोग्य जीवनसाथी पाने या मनचाहे व्यक्ति से शादी करने के लिए विष्णु जी को फल में केला और फूल में गेंदा अर्पित करें. इसके साथ ही श्रीफल चढ़ाने से भी लक्ष्मीपति जल्द प्रसन्न होते हैं.
- मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के लोग एकादशी के दिन सुबह-शाम दोनों समय विष्णु जी की प्रिय वैजयंती माला से 108 बार ऊं नमो भगवाते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें. ये उपाय व्यक्ति समस्त पापों का नाश करता है.
- कुंभ राशि (Aquarius)- नौकरी-व्यापार में मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं मिल पा रही तो कुंभ राशि के लोगों को सफला एकादशी पर जरुरतमंदों और गरीबों में अनाज, धन या वस्त्र का दान करना चाहिए. इसे पुण्य फल प्राप्त होगा.
- मीन राशि (Pisces)- सफला एकादशी के दिन प्रात: स्नान के बाद मुख्य द्वार पर हल्दी और रोली से स्वास्तिक बनाएं. घर की दहलीज पर गंगाजल और हल्दी डालकर छिड़काव करें. ये उपाय मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है. इससे भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है.
Chanakya Niti: ऐसी लड़कियां शादी के बाद जीवन को बना देती हैं स्वर्ग, खुल जाते हैं पति के भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

