सरल धार्मिक उपाय:
- हमें रोज स्नान करने के बाद सवेरे सूर्य भगवान को लाल पुष्प के साथ जल चढ़ाना चाहिए और उन्हें प्रणाम करना चाहिए.
- स्नान करने के बाद रोज सवेरे शिव लिंग पर भी जल चढ़ाना चाहिए और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
- हमें अपने ईष्ट देव की भी पूजा रोज जरूर करनी चाहिए.
- तुलसी जी के पौधे को रोज जल चढ़ाना चाहिए और गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए.
- प्रातःकाल सूर्य भगवान के सामने एकांत में बैठकर भगवत मंत्र या गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए.
- .प्रातःकाल भोजन बनाते समय माताओं और बहनों को एक रोटी अग्निदेवता के नाम से बनाकर घी और गुड़ के साथ भगवान बृहस्पति को अर्पित करना चाहिए.
- हमें घर की पहली रोटी गाय को और अंतिम रोटी कुत्ते को देनी चाहिए.
- घर में कभी-कभी नमक मिले हुए पानी से पोछा भी लगाना चाहिए.
- घर के मुख्य द्वार पर मांगलिक चिन्हों को भी जरूर बनाना चाहिए.
- अपनी शक्ति के अनुसार गरीबों को कुछ दान भी करना चाहिए.
- किसी भी कार्य के लिए घर से निकलते समय माता-पिता को प्रणाम करके ही घर से निकलना चाहिए.
- मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना चाहिए.
- कौए को रोटी खिलाने से भी लाभ मिलता है.
- रविवार या मंगलवार को कभी भी कर्ज नहीं लेना चाहिए.
- कस्तूरी को पीले चमकीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखना चाहिए.
- घर के जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हों उन्हें पूरब दिशा की तरफ मुख करके पढ़ना चाहिए.