Safalta Ki Kunji: कभी पूरे प्रयास के बावजूद हमें मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती, जो न सिर्फ हमारे आत्मविश्वास को प्रभावित करती है बल्कि हमें भविष्य में बड़े कदम उठाने से भी संकोच बढ़ा देती है, लेकिन आज जानते हैं वो पांच अहम बातें, जिनके बारे में विद्वानों का मत है कि इसके पूरी तरह पालन से हर काम में सफलता सुनिश्चित करना संभव है.


लगातार प्रयास जरूरी 
कभी-कभी कुछ कामों में हमारे प्रयासों का शत प्रतिशत पालन भी सफलता तक नहीं पहुंचा पाता है और हम विफल हो जाते हैं. मगर इसका एक ही समाधान है कि प्रयासों में किसी भी तरह की कमी न लाएं.


काम का तरीका बदलें 
अगर आप सफलता से लगातार दूर हो रहे हैं तो अपने सपनों को बदलने के बजाय उसके लिए परिश्रम का तरीका बदलें. जरूरी नहीं कि कोई काम एक ही तरीके से हो. समय और परिस्थिति का आंकलन कर काम का ढंग बदलना लाभदायक होगा.


सफल हस्तियों का साथ
हम जीवन में कई तरह के मित्र बनाते हैं, जो हमारे अच्छे-बुरे वक्त में काम आते हैं, लेकिन हमारे मुश्किलों का सामना करने का तरीका बहुत कुछ इस बात पर निर्भर होता है कि हम कैसे लोगों के आसपास रहते हैं. हमारा स्वभाव वैसा ही हो जाता है. ऐसे में प्रयास करें कि सफल हस्तियों से आपका संपर्क बने.


दूसरों की असफलता से भी सीखें
यूं तो हमेशा कहा जाता है कि व्यक्ति को अपनी नाकामियों से सीखना चाहिए, लेकिन जरूरी ये भी है कि हमें दूसरों की नाकामियों से भी सीखकर उसे दोहराने से बचना चाहिए.


हार हरगिज नहीं माननी
किसी को सफलता आसानी से मिल जाती है तो कई लोग कई प्रयासों के बावजूद सफल नहीं हो पाते हैं. कुछ बार-बार असफलता पर लोग हार मार लेते हैं, लेकिन ये समझना होगा कि कामयाबी उन्हें ही मिलती है तो हार से हार नहीं मानते. 


इन्हें पढ़ें


Mahima Shanidev ki : शनिदेव के नाना विश्वकर्मा ने मां संध्या को सूर्यलोक आने से रोका, जानिए क्यों साथ नहीं आ सकती थीं छाया-संध्या


Mahima Shanidev ki : शनिदेव की मां को बचाने की कोशिश देवों के लिए बनी आफत