एक्सप्लोरर
Advertisement
Safalta ki kunji: रोजाना की जिंदगी में ऐसे बढ़ाएं ऊर्जा, खुलेंगे सफलता के द्वार
Safalta ki kunji: इस भागदौड़ की जिंदगी हर कोई बेहद व्यस्त है. जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिनसे न सिर्फ सेहत सुधरेगी, बल्कि ऊर्जा बचाकर मंजिल पाई सकती है.
Safalta ki kunji: जीवन में कामयाबी का मूल मंत्र परिश्रम है, लेकिन इसके लिए आप खुद को पूरी तरह फिट और ऊर्जा से भरपूर रखने की जरूरत है. मगर वर्तमान समय की दौड़धूप भरी जिंदगी में हर किसी के लिए यह संभव नहीं है, ऐसे में जरूरी है कि अपनी ऊर्जा बचाकर उसे सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए, जिससे न सिर्फ आपको परिश्रम के लिए ताकत मिलेगी, बल्कि सेहत भी संवरेगी. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स...
- विद्वानों के मुताबिक जीवन में उन्नति के पथ पर बढ़ना है तो आलस्य, प्रमाद, भोग, दुर्व्यसन, दुर्गुण और दुराचार को जहर की तरह समझकर त्याग देना चाहिए. इसकी जगह सदगुण-सदाचार, विद्या अभ्यास, माता-पिता, गुरुजनों की सेवा, दुःखी-अनाथ प्राणियों का सहयोग आपको सकारात्मक ऊर्जा से भरेगा.
- सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वातावरण में प्राणायाम करें. इसके बाद तुलसी के 5-7 पत्ते चबाकर एक गिलास पानी पीएं, लेकिन ध्यान रहे कि तुलसी के पत्तों के टुकड़े मुंह में रह न जाएं. इनसे सर्वाधिक बुद्धिशक्ति बढ़ती है. सावधानी रखें कि तुलसी और दूध के सेवन के बीच दो घंटे अंतर बनाए रखें.
- रोजाना छह घंटे से अधिक सोना, दिन में नींद लेना, काम में लापरवाही, अनावश्यक विलम्ब आदि आलस्य के सबसे बड़े मित्र हैं, जो हमें सर्वाधिक हानि देते हैं. मन, वाणी और शरीर की ढिलाई और काम की ओर से उत्साह नहीं दिखाना, योग्य कार्य की अवहेलना प्रमाद है., जिसे तत्काल छोड़ना ही लाभप्रद होगा.
- ऐश, आराम, स्वाद-लोलुपता, फैशन, अधर्म को बढ़ावा देने वाले साहित्य, वीडियो, अश्लील वेबसाइटें, क्लबों में जाना आदि भोग हैं. इनसे काम, क्रोध, लोभ, मोह, दम्भ, अहंकार, ईर्ष्या आदि दुर्गुण आते हैं, जो समय के साथ हमारी शक्ति का क्षरण करते हैं.
- संयम, क्षमा, दया, शांति, समता, सरलता, संतोष, ज्ञान, वैराग्य, निष्कामता आदि सदगुण अपनाते हुए दान, तप, तीर्थ, व्रत और सेवा-पूजा, अहिंसा, सत्य का पालन सदाचार से खुद को जोड़ना चाहिए.
इन्हें पढ़ें:
Safalta Ki Kunji : इन कामों को करने से रूठ जाती हैं लक्ष्मी जी, जीवन में उठाना पड़ता है कष्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement