(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Safalta Ki Kunji: इन पांच बातों में छिपा है सफलता का रहस्य
Safalta ki Kunji: अगर आपका परिश्रम आपके प्रयासों को सफल बनाने में नाकाम हो रहा है और आत्मविश्वास डिगने लगे तो सिर्फ पांच बातों का पालन आपको कामयाबी तक जरूर पहुंचा सकता है, जानिए ये अहम बातें.
Safalta Ki Kunji: नौकरी हो या कारोबार, खेती हो या रिचर्स के द्वार, हर जगह सफलता का एक ही पैमाना है, सही दिशा में मन लगाकर किया गया अथक परिश्रम. मौजूदा समय में भले ही परिस्थितियां अनुकूल न दिखती हों, लेकिन परिश्रम के संबल से सफलता की संभावनाओं को जरूर उभारा जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसी ही पांच बातें.
सुनिश्चित लक्ष्य
जीवन में सफलता के लिए सबसे पहले अपना लक्ष्य या सपना देखना होगा क्योंकि इसके बगैर की गई मेहनत व्यर्थ है. कोई अच्छी नौकरी चाहता है तो कोई घर खरीदना चाहता है, कुछ ऐसे भी होते हैं जो खुद का व्यापार करना चाहता है. इसी तरह आपको अपने सपने भी तय करने होंगे, संभव हो तो उन्हें एक जगह लिख लेना और बेहतर होगा, क्योंकि जितनी बार भी आपकी नजर इस पर जाएगी, आपको आपका संकल्प जरूर याद आएगा. अगर आप बिना लक्ष्य जीवन में बढ़ रहे हैं तो कभी सफल नहीं हो सकते हैं.
सही योजना से साधे सपनों की सीढ़ी
कोई भी काम बिना योजना के संभव नहीं है. किसी भी कार्य को करने से पहले हम योजना जरूर बनाते हैं. हमें बिना योजना आगे नहीं बढ़ना चाहिए. एक योजना जरूर होनी चाहिए कि हम किस तरह जीवन सफल बनाएंगे, अगर आप बिना किसी योजना के आगे बढ़ रहे है तो कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं.
सपनों के साथ अपनों पर विश्वास
जीवन की सफलता में विश्वास बहुत जरूरी है. ऐसे में आप कोई भी काम करें तो किसी भटकावे या भय से दूर रहते हुए खुद पर विश्वास करना ही पड़ेगा. जब तक आप लक्ष्य और सपनों पर विश्वास नहीं रखेंगे, तब तक आप सफलता नहीं पा सकेंगे. कोई असमंजस की स्थिति में वरिष्ठों से चर्चा भी सार्थक रहेगी. ऐसे में खुद पर विश्वास रखें. सफलता जरूर मिलेगी.
एक रात की सफलता का लालच छोड़ें
कई बार हमें दूसरों की एक रात में मिली सफलता से अभिभूत होकर वैसा ही चाहने लगते हैं, लेकिन निसंदेह हमें यह नहीं पता होता है कि उस सफलता के पीछे संबंधित व्यक्ति के कितने महीनों और वर्षों का परिश्रम छिपा है. ऐसे में सिर्फ सफलता ही नहीं, पीछे का परिश्रम भी जरूर देखना होगा. जीवन में बहुत सारे छोटे-छोटे त्याग करने पड़ते हैं. जहां अधिकांश लोग पीछे हट जाते हैं, ऐसे में मुश्किल भरे समय में आपकी दूरदृष्टि और संयम की समझदारी ही काम आती है. विद्वान कहते हैं कि थोड़ी सी परेशानियों से हमें अपने सपनों से पीछे नहीं हटना चाहिए.
परिश्रम-प्रयास का मेल कराना ही होगा
आप कुछ भी कर लें, लेकिन जब तक आप सच्चे मन, लगन के साथ लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम नहीं करेंगे, किसी भी काम में सफलता लगभग असंभव है. विद्वान कहते हैं कि बिना परिश्रम-कर्म किए फल पाने के बारे में सोचना ही गुनाह है. मगर ये भी सुनिश्चित है कि आप सही कर्म कर रहे हैं तो फल जरूर मिलेगा. लक्ष्य के लिए सही योजना बनाकर उस पर विश्वास रखें. सही दिशा में काम करते रहने से सफलता मिलकर ही रहेगी.
इन्हें पढ़ें
नवग्रह शांति : शनिदेव, मंगल, राहु, केतु जैसे ग्रहों को इन मंत्रों से कर सकते हैं शांत
Shani Margi 2021: शनि पिता पर हुए क्रोधित तो सूर्य देव पड़ गए काले