Dhanu Daily Horoscope, Rashifal Today for 14 July 2023: धनु राशि वालों का आस पड़ोस में कोई बड़ा झगड़ा भी हो सकता है.आज आप घर से बाहर निकलने से बचें.आज भगवान भोलेनाथ का भजन करें और,शिवलिंग पर सुबह-सुबह जल चढ़ाएं.आपकी भी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. जानते हैं धनु राशि का राशिफल.


 आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा भागदौड़ वाला रहेगा. जबआप किसी कार्य के लिए व्यर्थ ही भागदौड़ करेंगे और परेशान रहेंगे,किसी कार्य के असफल होने का आज आपको दुख भी रहेगा. आज आप  अपने किसी  प्यारे की सेहत की चिंता में परेशान रहेंगे. आपका कोई करीबी काफी समय से अस्वस्थ है, उसकी सेहत को लेकर आपको कोई दुखद समाचार की भी प्राप्ति हो सकती है.



अच्छे से डॉक्टर से परामर्श ले. आज आपके परिवार के सदस्यों के बीच में मतभेद की स्थिति रहेगी. जिससे आपके परिवार में तनाव उत्पन्न हो सकता है. किसी बड़ी बात को लेकर आपस में वाद विवाद भी हो सकता है.विवाद  को जल्दी ही शांत करने की कोशिश करें,अन्यथा आप कानूनी संबंधित परेशानियों में भी फस सकते हैं.  आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें, किसी से भी गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करेंअन्यथा आपका आस पड़ोस में कोई बड़ा झगड़ा भी हो सकता है.


आज आप दोनों एक दूसरे को  समझेंगे, भविष्य के लिए कुछ नया प्लान भी कर सकते हैं. व्यापारिक जातक के वर्ग आज किसी संघर्ष से गुजर सकते हैं. आज आप घर से बाहर निकलने से बचें.आज भगवान भोलेनाथ का भजन करें और,शिवलिंग पर सुबह-सुबह जल चढ़ाएं.आपकी भी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.


ये भी पढ़ें


Vaitarni Nadi: वैतरणी नदी कहां बहती है, इससे जुड़ी बातें आपके रोंगटे खड़ी कर देंगी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.