Dhanu Daily Horoscope 17 September 2023: धनु राशि वाले यात्रा का आरंभ किसी धार्मिक स्थान से करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. सेहत की बात करें तो आज सेहत कुछ ठीक नहीं रहेगी.  आपके लीवर से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है इसीलिए अधिक तले भुने और जलन वाले भोजन को खाने से परहेज करें, तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. दिनचर्या में योग शामिल करें और अनुलोम विलोम अवश्य करें. आइए जानते हैं धनु राशि का राशिफल. 


धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा कष्टदायी हो सकता है. आप अपनी नौकरी में अपने अधिकारियों के मुताबिक कार्य करें,  अपने  अधिकारियों की बातों को नजर अंदाज करने की कोशिश ना करें.  उनके इशारे पर तुरंत एक्टिव होकर कार्य करने की कोशिश करें,तभी आपको नौकरी में सफलता मिल सकती है.  व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार को अपनी मेहनत और लगन से बहुत ऊंचाइयों तक लेकर जा सकते हैं.  


आपके परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे.  अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में आपको बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी परंतु आप सफल अवश्य होंगे. अपने व्यापार में किसी भी प्रकार की चुनौती आने पर आप जरा भी घबराएंगे नहीं,  सभी चुनौतियों का हिम्मत से सामना करेंगे तो आप सफल भी होंगे. युवा जातको की बात करें तो युवा जातक आज भगवान की प्रार्थना में और आराधना में अब अपना ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत कर सकते हैं जिससे आपके मन को शांति प्राप्त होगी.


आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं परंतु अपनी यात्रा का आरंभ आप किसी धार्मिक स्थान से करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. सेहत की बात करें तो आज आपकी सेहत कुछ ठीक नहीं रहेगी.  आपके लीवर से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है इसीलिए अधिक तले भुने और जलन वाले भोजन को खाने से परहेज करें, तभी आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. दिनचर्या में योग शामिल करें और अनुलोम विलोम अवश्य करें.


ये भी पढ़ें



Motivational Quotes: जीवन है अनमोल इसे इन सुंदर विचारों से बनाएं शानदार और यादगार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.