Dhanu Rashifal 2024: साल 2024 में इस राशि के जातकों के लिए सेहत और यात्रा करके समुचित लाभ पाने की बात की जाए तो यह साल 70% सफलता वाला और 30% असफलता मिलने वाला लग रहा है. खेल, मीडिया, साहसिक कार्य, पर्यटन, विज्ञापन, वैमानिकी इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि संबंधी व्यवसाय में इस राशि के लोग अपनी दमदार प्रदर्शन के बूते पर औरों से काफ़ी आगे निकल सकते हैं. आइए पूरी तरह जानते हैं कि  धन, नौकरी, पेशा, परिवार, प्रेम, संबंध, छात्र, शिक्षार्थी की दृष्टि से नया साल कैसा रहने वाला है.


इस राशि के इंसान स्वभाव से बहुत ही भले, सज्जन, कोमल हृदय, ईमानदार, कृपालु, दयालु, दीनदुखियों पर मेहरबान रहने वाले, सद्चरित्रवान, परोपकार की भावना रखने वाले होते हैं. किसी बात को सुगमता से शीघ्र समझने की अद्भुत शक्ति, अपने वंश और जाति में अधिकांशतः प्रसन्नचित होते हैं. 


ऐसे राशि वालों में कुछ हद तक अभिमान भाव भी विद्यमान रहता है जो उनका महान शत्रु सिद्ध होता है.  यह अभिमान उन्हें अपनी गलती को स्वीकार नहीं करने देता. शंकालु प्रवृत्ति भी अधिकाधिक देखी जा सकती है.  


बिजनेस और करियर



  • 18 जनवरी से 11 फरवरी तक शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से खेल, मीडिया, साहसिक कार्य, पर्यटन, विज्ञापन, वैमानिकी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कृषि संबंधी व्यवसाय में इस राशि के लोग अपनी दमदार प्रदर्शन के बूते पर औरों से काफ़ी आगे निकल सकते हैं.

  • 19 फरवरी से 07 मार्च तक बुध का एकादश भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे व्यवसायिक व्यक्ति के लिए वित्तीय मामलों में लाभ कमाना  ज़्यादा मुश्किल नहीं रहेगा. आसानी से ही उन्हें कामयाबी प्राप्त हो सकती है, फिर भी लापरवाही ना ही बरतें.

  • 14 जून से 29 जून तक बुध सप्तम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे व 23 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक बुध दशम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग घटित किये होने से धन को लेकर आवक बढ़ेगी और खर्चो में कमी आएगी. इस साल किसी को उधार दिया गया धन या कोई विशेष वस्तु, जीवन की खोई हुई सुख शांति वापस मिल सकती है, आप अपने इष्ट को प्रबल रखते हुए अपने सद्कर्म में प्रवृत्त रहें.

  • 1 मई से गुरू का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे धन वृद्धि होने की है तो पहले 4 महीनों के बाद आपको बहुत ही बढ़िया परिणाम मिल सकते हैं बहुत सही निवेश किस तरह किया जाता है यह कोई इस साल आपसे सीखे.

  • आपको कोई बड़ी कमंस मिल सकती हैं. किसी नई योजना की शुरुआत के लिए आप फरवरी, अप्रैल, जून, अगस्त, अक्टूबर, नवम्बर महीनों में आजमाएं, शुभ फल मिलेगा.


जॉब और प्रोफेशन 



  • 14 जनवरी से 13 फरवरी से तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आजीविका के नज़रिए से साल 2024 की शुरुआत से ही नौकरी में अच्छे मौके मिलने लगेंगे.

  • 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग घटित किये होने शिक्षा, मीडिया, विनिर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार संबंधी क्षेत्र वालों में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा देखने को मिलेगी.

  • 1 मई से गुरू की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से पूरी संभावना है कि इस वर्ष के साथ आपको कामयाबी मिलने का योग बना रहेगा. पिछले वर्ष के आपके बिगड़े काम बनेंगे. आप चाहे किसी भी धारा में काम कर रहे हैं या करेंगे उसमें आपको, तरक्की मिलेगी और आपके काम की तारीफ़ होगी.
    23 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक बुध दशम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग घटित किये होने से आखिरी 3 महीनों में आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं हैं, उन्हें भी मनचाही जगह पर काम करने का अच्छा अवसर मिलेगा, पर इसके लिए आपको दोगुनी मेहनत करनी होगी.

  • 15 नवम्बर से शनि मार्गी होगे जिससे नौकरी और व्यापार में इस वर्ष आपका कड़ी मेहनत और लगन काम में झलकेगा और आपके काम में और  इन्कम में वृद्धि होगी. 


फैमिली, लव और रिलेशनस 



  • साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे इस साल को आप अपने जीवन में औसत से बेहतर साल मानकर चल सकते हैं और आप परिवार, प्रेम और रिश्ते नातों में कुछ अधिक प्रयास करने पर अपना चाहा गया फल भी आसानी से पा सकेंगे.

  • साल की शुरूआत से 17 जनवरी तक गुरू-शुक्र का षडाष्टक दोष व 01 फरवरी से 19 फरवरी तक बुध का स्पतम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन, प्रेम और रिश्ते नाते में के शुरुआती महीनों में परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव पैदा हो सकता है. मन में ग़म और भ्रम की स्थिति बनी सकती है, पर यह सब ज्यादा नहीं चलेगा और इसका स्तर बहुत ही छोटा रहेगा.

  • 14 जून से 29 जून तक बुध सप्तम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग घटित किये होने से साल के बीच में घर में खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस निखार आएगा. परिवार का आपसी मेल-जोल भी बढ़ेगा.

  • 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र चतुर्थ भाव में उच्च के होकर मालव्य योग घटित किये होने से आपको इस साल लव पार्टनर इतना पसंद आ जाएगा क्या आप उससे शादी रचा ने हमें तनिक भी देरी नहीं करना चाहेंगे. अगर ऐसा होता है तो समय से ही अपने प्यार का इजहार कर दें.

  • 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेगे जिससे आपको सलाह यही है कि चाहे लव मैरिज, कोर्ट मैरिज, अरेंज मैरिज, जो भी आप करना चाहे करें परंतु पहले समुचित रूप से कुंडली मिलान अवश्य करवा लें.


छात्रों के लिए 



  • साल की शुरूआत से 30 अप्रैल तक गुरू-शनि का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे छात्र और शिक्षार्थी के लिए यह पिछले साल के मुकाबले कुछ बेहतर साल साबित हो सकता है.

  • 18 जनवरी से 11 फरवरी तक गुरू-शुक्र का ऊर्जा उच्च स्तर नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मीडिया, शिक्षा, इंजीनियरिंग, मेडिकल से जुड़े छात्र के लिए ये साल सपने सच करने वाला हो सकता है, बशर्ते मेहनत भरपूर हो और साथ ही इस साल आपकी उत्साह आपके प्रयास में दिखाई देगी और आपकी  पर रहेगी जो आपको शैक्षणिक प्रतियोगिताएं, खेल प्रतियोगिताएं, सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियां सभी में बहुत ही आगे रख सकती है.

  • 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने, 01 मई से गुरू षष्ठ भाव में रहेगे जिससे सेल्फ स्टडी शुरू लेने के लिए भी ये तारीखें अनुकूल प्रमाण हो सकती हैं. खिलाड़ी इस साल अपने उज्ज्वल भविष्य को एक बढ़िया और मजबूत नींव देने में कामयाब रहेंगे.

  • 15 नवम्बर से शनि मार्गी होगे जिससे किसी नए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करना  चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाएँ के लिए कोचिंग प्रारंभ करनी हों तो आप अपना फॉर्म जनवरी, मार्च, मई, अगस्त, अक्टूबर में भरकर जमा करें और पढ़ाई भी शुरू करें, बहुत शुभ रहेगा.


हेल्थ और ट्रेवल 



  • केतु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य के नज़रिए से इस वर्ष आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सेहत में सुधार के लिए आपको ध्यान और आहार नियंत्रण रखना चाहिए जिससें आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दे और आप सेहत को बढ़िया बना के रखने में लगे रह सकेंगे.

  • 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेगे जिससे मध्य वर्ष किसी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार होने का कुयोग है, सतर्क रहें. इसलिए वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं.

  • 09 अक्टूबर से षष्ठ भाव में गुरू वक्री रहेगे जिससे फ़ालतू तनाव हो सकता है, जिस से बचके रहिएगा. इस साल  समुचित योगाभ्यास और संतुलित आहार आपकी अच्छी सेहत के लिए रामबाण सिद्ध हो सकते हैं.

  • फरवरी, अप्रैल, जून, जुलाई, सितम्बर, नवम्बर, दिसम्बर में चाहे दोस्तों के साथ जलपान और साहसिक यात्रा की बात हो, व्यापारिक सौदों से संबंधित दौरा हो, करियर बनाने और नौकरी पाने के लिए परीक्षा या इंटरव्यू देने के लिए सफ़र करना शुभ रहेगा. 


सावधान रहें- 15 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य शत्रु राशि मकर व 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य शत्रु राशि  कुंभ में रहेंगे, 30 जून से 15 नवम्बर तक शनि वक्री रहेंगे. 05 अगस्त से 28 अगस्त तक बुध वक्री रहेगे, 09 अक्टूबर से साल के अंत तक गुरू वक्री रहेंगे.


जीवन बदलने वाला क्षण- 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र चतुर्थ भाव मीन राशि उच्च के होकर मालव्य योग बनाऐगे, 1 मई से गुरू वृषभ राशि में रहेगें. 14 जून से 29 जून तक बुध सप्तम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे व 23 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक बुध दशम भाव में स्वगृही होकर भद्र योग बनाऐगे. 


धनु राशि वाले जातकों के लिए रत्न, व्रत एवं उपासना
रत्न :- पुखराज उपरत्न सुनेला (कम से कम पांच रति)
व्रत :- गुरूवार का व्रत.
उपासना :- भगवान विष्णु की उपासना, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना/करवाना, तुलसी पूजा, केली की पूजा करना, पूर्णिमा व्रत, वटवृक्ष की पूजा करना एवं पीली वस्तु का दान देना लाभदायी रहेगा.
उपाय :- आप अभिमंत्रित बृहस्पति यंत्र लें तथा बृहस्पति यंत्र को पीले वस्त्र पर चने की दाल अथवा पीली दाल से अष्टदल कमल बनाकर उस पर स्थापित करें, तत्पश्चात् पीले वस्त्र धारण करके हल्दी की माला से ’’ऊँ बृं बृहस्पते नमः’’ मंत्र के 57 हजार जाप करें.